भागलपुर12मार्च24*डायल112 की सेकंड फेज की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया रवाना*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर घटना के बाद पुलिस के विलंब से पहुंचने की शिकवा शिकायत अब लोगों की नहीं रहेगी इसके लिए 112 नंबर डायल करना होगा और महज 20 मिनट बाद पुलिस संबंधित स्थल पर मौजूद रहेगी इसको लेकर भागलपुर में पहले फेज में 18 गाड़ियां मुहैया कराई गई थी वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा आज दूसरे पेज में भागलपुर में 28 गाड़ियां बांका में 22 गाड़ियां और नवगछिया में 12 गाड़ियों का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया, वही पुलिस उपनिरीक्षक विवेकानंद ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई को दुरुस्त करने पुलिस के विलंब से पहुंचने के शिकवा शिकायत को दूर करने और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर यह कवायत की जा रही है उम्मीद है ऐसे कवायात् से अब पुलिस समय पर घटनास्थल पर भी पहुंच पाएंगे और लोगों के पुलिस की देर से पहुंचने की शिकायत भी दूर हो जाएगी वही कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप महा निरीक्षक वरीय पुलिस अधीक्षक एवं कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे पहले फेज में 112 नंबर की गाड़ियां मौजूद थी फिर दूसरे फेज में भी कई गाड़ियों को शहर के हर कोने में भेजा गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि यह 112 नंबर की गाड़ियां कहां तक लोगों को राहत पहुंचा सकती है ? उनकी परेशानियों से निजात दिला सकती है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–