गोरखपुर11मार्च24*रेस्टोरेंट मे परोसा जा रहा था सेक्स.. पुलिस ने छापा मारा तो कमरों मे होता मिला गन्दा काम.. 2 कॉल गर्ल सहित 6 अरेस्ट
UP : गोरखपुर के सहजनवां इलाके मे स्थित ग्रीन स्पाइस कैफे में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने संचालक चंद्रकेतु समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संचालक ने पुलिस को बताया कि एक से दो हजार रुपये काॅल गर्ल को देता है और फिर इसके बदले ग्राहक के हिसाब से रुपये वसूल लेता है।पुलिस ने संचालक चंद्रकेतु समेत चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दो कॉल गर्ल को भी आरोपी बनाया है, लेकिन उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।पकड़े गए आरोपियों की पहचान रेस्टोरेंट संचालक और वार्ड नंबर दस निवासी लुचुई निवासी चंद्रकेतु,वेटर बरईपार निवासी प्रमोद चौरसिया, ग्राहक खलीलाबाद शेरपुर निवासी अतामुद्दीन उर्फ गोलू, खलीलाबाद निवासी हुसैन के रूप में हुई है।
एक-एक हजार रुपये में आई थी युवतियां..
पुलिस ने पूछताछ की तो युवतियों ने बताया कि एक-एक हजार रुपये लेकर वह आई है। इसके बाद पुलिस ने संचालक व वेटर से पूछताछ की तो उन्होंने कई लड़कियों के फोटो दिखाए । उन्हों

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*