*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर नगर09मार्च24*कब होगी मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले मनामा हॉस्पिटल पर कार्यवाही*
*मरीज ने खुद बताया की अगर एक दिन भी और रुक जाता तो मनामा हॉस्पिटल का संचालक नौशाद इलाज के नाम पर ले लेता जान*
*पीड़ित अबूजर अख्तर ने बताया की तबियत बगड़ने पर परिजन पहले कार्डियोलॉजी ले गय लेकिन वहा पर नार्मल होने पर और सिर्फ ब्लड प्रेशर की कमी होने पर वहा से भेज दिया गया*
*उसके बाद मुझे मेरे परिजनों के द्वारा चमन गंज स्थित मनामा हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन मुझे बहुत जी ज्यादा गंभीर बता कर आइसीयू में रख दिया गया जहा पर न ही मुझे हॉस्पिटल वाले कपड़े उपलब्ध कराए और तो और जो मैं कपड़े पहने हुआ था उसे कैची से काट कर वीगो लगाया गया*
*उसके बाद मेरे पूरे शरीर की जांच कराई गई और एचआईवी की भी जांच करा दी सारे जांचे फर्जी कराई गई सिर्फ पैसा ऐंठने के लिए तीन दिन तक आईसीयू में रखा गया तबियत सुधार की बजाय और ज्यादा तबियत बिगड़ने लगी बीमारी कुछ और इलाज कुछ और किया जा रहा था सिर्फ पैसा ऐंठने के लिए और तीन दिन में एक लाख रुपए का बिल बना दिया गया*
*परिजनों ने मेरी तबियत बिगड़ती देख मुझे दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा पर डॉक्टरों ने बताया की आपको बीमारी कुछ और इलाज कुछ और किया जा रहा था अगर एक दिन भी और मनामा हॉस्पिटल में तुम्हारा इलाज होता तो शायद आज तुम अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते*
*पैसा कमाने के चक्कर में मनामा हॉस्पिटल का दबंग संचालक नौशाद लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करने में लगा हुआ है*
*पूरा मामला चमन गंज स्थित मनामा हॉस्पिटल का*

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*