अब्दुल जब्बार
अयोध्या08मार्च24*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लायंस क्लब ने 5 जुनूनी महिलाओं को सम्मानित किया
भेलसर(अयोध्या)दर्द को ही अपनी जीत का हथियार बना लेने वाली एसिड अटैक सरवाइवर गोंडा की खुशबू प्रसाद के कैफे में देशी ही नहीं विदेशी मेहमानों का जमावड़ा रहता है।बिना हेल्पर अपने पैरों से हाईस्कूल की परीक्षा लिख रही रुदौली की शिवानी इस बात का संदेश देती हैं की शारीरिक दिव्यांगता उसके सपने की ओर बढ़ते कदमों को रोक नहीं पाएगी।भारतीय ग्रंथों में कहा गया है “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः” अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं इसी कथन को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली 5 जुनूनी महिलाओं को आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लायंस क्लब रुदौली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
“तिरे माथे पे ये आँचल बहुत ही ख़ूब है लेकिन, तू इस आँचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था” असरार-उल-हक़ मजाज़ के इस शेर को पढ़कर स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रज़ा ने कहा कि महिलायें ही मानव जाति का आधार है।उन्होंने आए हुए अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर लखनऊ की खुशबू प्रसाद, रुदौली की शिवानी, मवई की अर्चना साहू, एसओ मवई आशा शुक्ला, डीएसएम एलपीएस की नैंसी सिंह को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप निबंधक अनिता कुमारी ने कहा समाज की सोच बदलने के लिए महिलाओं को सशक्त होना होगा इसके लिए शिक्षा और संस्कारों का समावेश जरूरी है। तहसीलदार राजेश वर्मा ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। नायब तहसीलदार मवई रेशू जैन ने कहा कि जब संविधान भेद नहीं करता, फिर स्त्री अधिकारों की बातें अलग से क्यों की जाएं। शिक्षा का दायरा बढ़ने पर नारियों का विकास हुआ है।लंदन से आयी डॉ असना ज़ेहरा नक़वी ने कहा कि जागरूक न होने की वजह से तमाम महिलाएं संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों से वंचित है।इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, जीजीआईसी प्रिंसिपल आफ़रीन बानो, अल्का सोनी, लायन अनिल खरे, ओपी शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, शशांक मिश्रा, लंदन से आये डॉ. वासिफ़ रज़ा, भावना मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अलीज़े जैदी ने किया।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*