कौशाम्बी08मार्च24*क्षेत्र के शिव मंदिरों में लगा रहा शिवभक्तों का तांता,विधि विधान से पूजा कर भक्तों ने निकाली शिव बारात*_
_*पीकर शंकर जी की बूटी अंखियां खुल जाए निंदिया टूटी पर जमकर थिरके श्रद्धालु*_
_*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा नवीन मंडी समिति के प्रांगण स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को शिवरात्रि के अवसर पर सैकड़ों महिला पुरुषों बच्चों ने शिव पार्वती की पूजा अर्चना की है प्रांगण में ही श्री महाकालेश्वर सेवा समिति के पदाधिकारियों अझुवा गल्ला व्यापार मंडल के व्यापारियों ने पंडित देवेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में हवन यज्ञ पूजा पाठ कर प्रसाद वितरण किया है _भोले का प्रसाद ठंडई का प्रयोग करते हुए भक्तों ने हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए बैंड बाजा डीजे के साथ नगर पंचायत अझुवा में शोभायात्रा शिव_ _पार्वती की बारात निकाली है शिव बारात में प्रयागराज से_ _बुलाए गई झांकी का प्रदर्शन मन को मोहने वाला था,जगह जगह झांकी के कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया है ।शिव बारात मंडी समिति से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग भोला चौराहा,लाई मंडी गुड मंडी,शायरी माता तिराहे होते हुए सब्जी मंडी होते हुए पुनः राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर मंदिर प्रांगण पहुंची है जहां प्रसाद रूपी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर हर हर महादेव का नारा लगाया है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,चेयरमैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश_ कुशवाहा,शिव बाबू केसरवानी, दीपक केसरवानी मील वाले,गुड्डू केसरवानी,श्रवन केसरवानी ,प्रदीप केसरवानी,गुड्डू दराना ,मुकेश केसरवानी,योगेश कुमार केसरवानी,_पवन केसरवानी,अखिलेश केसरवानी,सोनू केसरवानी,संदीप कुमार केसरवानी ,राजेश कुमार,अमित कुमार, अजय केसरवानी गुड़ वाले,रमेश केसरवानी गुड़ वाले,राजू अग्रहरी,राहुल केसरवानी, सैय्यद फारुख हसन सहित कस्बे के सैकड़ों शिव भक्त महिला पुरुष मौजूद रहे ।पूरा नगर पंचायत क्षेत्र शिव महिमा में लीन रहा है।किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने अझुवा चौकी पुलिस मुस्तैद रही है।_
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*