औरैया 08 सितंबर*दलित पैंथर के जिलाध्यक्ष साथियों समेत सपा में हुए शामिल*
*औरैया।* बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर पर भारतीय दलित पैंथर संगठन के जिला अध्यक्ष योगेश दोहरे आज अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। उनके साथ प्रदेश महासचिव संतोष पैंथर , अजीत सिंह , नीरज भारती , सुधीर कुमार , अतुल कुमार , नेकराम गौतम , श्याम जी व अन्य कई संगठन के साथ ही भी मौजूद रहे। संगठन के पार्टी में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही साथ बहुजन समाज पार्टी से क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित दोहरे , ज्ञानेंद्र सिंह , नितिन दोहरे , हरि प्रसाद , अध्यापक रामवीर सिंह अन्य कई लोग भी समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हुए। इतनी भारी संख्या में अन्य दलों से सम्मिलित हुए सभी लोगों को जिला उपाध्यक्ष श्याम बाबू यादव ने भी बधाई दी। साथ ही साथ समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र अंबेडकर ने अपनी जिला कमेटी का भी विस्तार करके उसकी सूची जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव को सौंपी व शिक्षक सभा कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को मनोनयन पत्र प्रदान किए। इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया , पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव , पूर्व विधायक सांसद प्रदीप यादव , ब्लाक प्रमुख धीरेंद्र दोहरे , भरत खन्ना , टिल्लू राजपूत , राजा तिवारी , महेश कठेरिया , रेखा वर्मा , रचना सिंह , रश्मि यादव , तेहराज सिंह , राम महेश दोहरे , वीरेंद्र राजपूत , घन श्याम यादव , अश्विनी शुक्ला , पवन कुशवाहा व मीडिया प्रभारी अमित यादव एवं अवधेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
प्रयागराज 22/11/25*माघ मेला-2026 की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण, विभागों को सख्त निर्देश
New Delhi 22/11/25*TOP 16 BREAKING NEWS
बस्ती22/11/25*बस्ती जिले में शादीशुदा प्रीति की हत्या उसके प्रेमी दिलीप कुमार अग्रहरि ने की