अयोध्या03मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[03/03, 4:40 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *###*
*आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत*
अयोध्या।
रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरग्रट मजरे साहेब का पुरवा निवासी करीब 50 वर्षीय तुलसी राम पुत्र राजा राम रावत की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, बताया जाता है कि मृतक बरसात में बचने के लिए एक पेड के नीचे खडा था, इस बीच आकाशीय बिजली से झुलसे तुलसीराम की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत।
[03/03, 4:40 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *###*
अयोध्या।
सांसद महिला खेल का समापन करने पहुंची प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य का बयान,लोकसभा चुनाव पर बोली बेबी रानी मौर्य, कहा पहले भी जीते हैं एक बार फिर जीतेंगे, फैजाबाद लोकसभा से लल्लू सिंह को टिकट मिला है उनको राम लला का आशीर्वाद मिलेगा, विपक्ष के गठबंधन पर बोली बेबी रानी मौर्य, कहा गठबंधन का कितना असर पड़ेगा यह तो बाद भी पता चलेगा, कांग्रेस समाप्त हो चुकी है थोड़ी बहुत समाजवादी पार्टी बची है वह भी क्या है भगवान राम के आगे कोई नहीं टकरा सकेगा, सपा विधायक अभय सिंह के राम लला दर्शन पर बोली बेबी रानी मौर्य, कहा राजनीति अपनी जगह है ईश्वर अपनी जगह है, हर हिंदू राजनीति किसी भी पार्टी में करें लेकिन वह भगवान का भक्त होता ही है, जिस तरह अखिलेश यादव ने अपने विधायकों को राम लला के दर्शन करने से रोका और उसी के कारण परेशान भी हुए, सपा विधायकों के अंदर कितनी भावना थी जिसे अखिलेश यादव रोक रहे थे, सपा विधायकों का अपना अधिकार है कि वह दर्शन करें उसके लिए अखिलेश यादव को नहीं रोकना चाहिए था।
अयोध्या धाम पहुंचकर मंत्री बेबी रानी मौर्य ने राम लला का दर्शन भी किया।
[03/03, 8:48 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर लीक मामले में एक और एक्शन
परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अजय कुमार तिवारी हटाए गए
परीक्षा नियंत्रक यूपी लोक सेवा आयोग से हटाकर राजस्व परिषद भेजे गए

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*