फतेहपुर01मार्च24*प्रेमी जोड़ा ने गांव किनारे खेत में पिया डाई,एक की मौत*
*लड़की के परिजनों ने शादी से किया इंकार तब उठाया खौफनाक कदम*
*फतेहपुर l किशनपुर* स्वजातीय प्रेमी प्रेमिका शादी करना चाहते थे परंतु प्रेमिका के परिजनों ने शादी करने से इनकार किया तो दोनों ने गुरूवार देर शाम खेत में डाई पी लिया जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है
किशनपुर थाना क्षेत्र के मझिगंवा गांव निवासी कामता प्रसाद (20) पुत्र रामस्वरूप के बहन की शादी क्षेत्र के ही बरगदहा डेरा नरौली मजरे गढा गांव में हुई थी कामता प्रसाद अधिकतर अपनी बहन सीमा और जीजा शंकर निषाद के घर आवागमन करता था जहां पड़ोस की लड़की ममता (16)पुत्री छेदीलाल से उसका प्रेम प्रसंग हो गया दोनों ने शादी करने की जिद ठानी तो लड़की के परिजनों ने उल्टा रिश्ता बता कर शादी करने से मना कर दिया जिससे नाराज दोनों प्रेमी जोड़ा ने साथ जीने साथ मरने की कसम खाकर गुरुवार शाम गांव किनारे अरहर के खेत में डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया परंतु हालत बिगड़ने पर दोनों घर लौट आए जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो आनन फानन दोनों को अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में ही ममता की मौत हो गई और कामता प्रसाद को खागा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज चल रहा है हालांकि अब लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़का ने जबरदस्ती ममता को डाई पिलाई थी अब पूरे मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है|
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*