चंपारण29फरवरी24*’नई शिक्षा नीति भारत की संस्कृति और मिट्टी के अनुकूल’, बोले हरिवंश- ‘पूर्व की सरकार की गलतियों से देश पीछे’*
*पताही* : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह एक दिवसीय दौरे पर पूर्वी चंपारण जिला के पताही प्रखंड पहुंचे.पताही के रुपनी गांव में एक विद्यालय के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे हरिवंश नारायण सिंह ने शिक्षा के महत्व को बताया. हरिवंश नारायण सिंह ने फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया.इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने नई शिक्षा नीति को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के बाद अगर हमारी शिक्षा नीति बदल गई होती तो भारत की तकदीर और तस्वीर अलग होती.उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने आगे कहा कि शिक्षा नीति को देश के चुनौतियों के अनुरूप बनाने का काम वर्ष 2014 के बाद हुआ. वर्ष 2014 के बाद इस सरकार ने बहुत सारा काम किया है और कई कानूनों को बनाया है. जिस काम और कानून को पूर्व की सरकारों ने लाया होता तो आज देश कई चीजों में चीन के काफी आगे होता.आप सभी नई शिक्षा नीति को पढ़ें. नई शिक्षा नीति से उम्मीद है कि जो गलतियां पहले हुई है, उसमें काफी सुधार होगा. रिपोर्टर सीमा कुमारी

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*