July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर29फरवरी24*डीएम ने फीता काटकर रिक्शाडीह बस स्टैंड का किया उद्घाटन**

भागलपुर29फरवरी24*डीएम ने फीता काटकर रिक्शाडीह बस स्टैंड का किया उद्घाटन**

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)

भागलपुर29फरवरी24*डीएम ने फीता काटकर रिक्शाडीह बस स्टैंड का किया उद्घाटन**

भागलपुर 29 फरवरी 2024,भागलपुर जिले के बाईपास टीओपी जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिक्शाडीह में अस्थाई नया बस स्टैंड बनाया गया है। 29 फरवरी को जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। रिक्शा दी बस स्टैंड से डिक्सन मोड़ बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बस अब रिक्शाडीह बस स्टैंड से ही खुलेगी।
इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के चार लाख लोग यातायात व्यवस्था से परेशान रहते थे, इसलिए अस्थाई तौर पर इसे बनवा कर बिजली, पानी की व्यवस्था के साथ शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। इसके ग्राउंड को और दुरुस्त कराया जायेगा ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि शहर के लाखों लोग जो हर दिन जाम की समस्या से जूझते थे वह परेशानी अब समाप्त हो जायेगी, क्योंकि बसें अब शहर नहीं जायेंगी और यहीं से शहर से कनेक्ट करने के लिए टोटो या ऑटो की भी व्यवस्था की जायेगी। इससे शहर के लाखों लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.