July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर29फरवरी24*नेशनल वेण्डर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम एवं एमएसएमई एक्सपो-2024 दिनाँक01व02 मार्च को आयोजित किया जा रहा है

कानपुर नगर29फरवरी24*नेशनल वेण्डर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम एवं एमएसएमई एक्सपो-2024 दिनाँक01व02 मार्च को आयोजित किया जा रहा है

कानपुर नगर29फरवरी24*नेशनल वेण्डर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम एवं एमएसएमई एक्सपो-2024 दिनाँक01व02 मार्च को आयोजित किया जा रहा है

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय विकास आयुक्त (एम एस एम ई) एम एस एम ई – विकास कार्यालय, कानपुर द्वारा आयोजित, नेशनल वेण्डर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम एवं एमएसएमई एक्सपो-2024 में आप सादर आमंत्रित है

दिनांक : 01 एवं 02 मार्च, 2024 समय प्रातः 11:00 बजे से स्थान-एम एस एम ई-विकास कार्यालय 107, औद्योगिक आस्थान, कालपी रोड, कानपुर-12

कार्यक्रम की विषय वस्तु

इस कार्यक्रम में केन्द्र / राज्य सरकार के कार्यालय एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्टॉल के माध्यम से अपने उत्पादों/सेवाओं का प्रदर्शन करेगें तथा वेण्डर विकास एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की जायेगी। एमएसएमई इकाइयाँ इस कार्यशाला में व्यवसाय विकास के विभिन्न पहलुओं जैसे-निर्यात-आयात प्रक्रिया, पैकेजिंग, गवर्नमेण्ट ई मार्केट प्लेस (GeM) ई-कामर्स को अपनाना, वित्तीय सुविधाएँ, राज्य सरकार की नीतियाँ एवं योजनाएँ, जनपद कानपुर में सम्भावित उद्योगों की सम्भावनाओं आदि पर चर्चा की जायेगी।

मुख्य अतिथि

श्री सत्यदेव पचौरी, माननीय सांसद, लोकसभा, कानपुर नगर

अति विशिष्ट अतिथि

श्री सुरेन्द्र मैथानी, माननीय विधायक, गोविन्द नगर विधानसभा, कानपुर नगर श्रीमती नीलिमा कटियार, माननीय विधायक कल्यानपुर विधानसभा, कानपुर नगर

निवेदक

निदेशक, एम एस एम ई-विकास कार्यालय, भारत सरकार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय 107, औद्योगिक आस्थान, कालपी रोड, कानपुर-12 सम्पर्क सूत्र मो. 8299233545

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.