दमोह28फरवरी24*प्रधान आरक्षक किसी शराबी के साथ हाथ ठेले पर शराब के नशे में सोता हुआ दिखाई दिया.*
*#मध्य प्रदेश: दमोह मुख्यालय पर जबलपुर नाका के पास एक प्रधान आरक्षक किसी शराबी के साथ हाथ ठेले पर शराब के नशे में सोता हुआ दिखाई दिया.*
*उसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब हरकत में आए पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिसकर्मी कौन है? इसका पता लगाया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल यह वीडियो कब का है और किसने से बनाकर वायरल किया है? इस बात का पता नहीं चल पाया है.*
*#MadhyaPradesh #Damoh #Jabalpur*
*#Viral*

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*