अमरोहा27फरवरी24*जनपद में एक अज्ञात युवती को बीस टुकड़ों में काटकर निर्मम हत्या कर दी गई
✍🏻”उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमरोहा जनपद में एक अज्ञात युवती को बीस टुकड़ों में काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. युवती की लाश बीस टुकड़ों में मिलने से पुरा हड़कंप मच गया है. लड़की को 20 टुकड़ों में काटकर हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया है. जब काफी खोजबीन के बाद युवती की 20 टुकड़ों में लाश मिली तो लोगों में चारो तरफ हड़कंप मंच गया. हत्यारों ने उस लड़की को बीस टुकड़ों में काटकर शव को एक बोरी में भरकर सड़क के किनारे फेंक दिया था.बता दें कि जिला अमरोहा मे एक महिला की निर्मम हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका गया. जहां बोरे के अंदर कई टुकड़ों में महिला का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हई है. वहां फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए और जानकारी के मुताबीक यह घटना जनपद अमरोहां के थाना नौगावां सादात क्षेत्र का मामला है.”

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई