कौशाम्बी27फरवरी24*11 हजार हाईटेंशन की विद्युत तार से उतरा करेंट दो मवेशी की दर्दनाक मौत*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना के सिंघिया पुलिस चौकी क्षेत्र के खारा गांव में अपने खेत के पास शिवदास पासी की दो मवेसी बंधे थे ऊपर से गुजरी 11 हजार हाई टेंशन विद्युत तार की लाइन से बारिस के पानी से करेंट उतर आया था जिसमे बंधे दो दुधारू पशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी दोनों पशुओं की मौत की जानकारी मिलते ही पशुपालक की चिंताएं बढ़ गई है विद्युत करंट से पशुओं की मौत की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंच गए हैं और लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश दिखाई पड़ रहा है बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है यदि विभागीय लापरवाही ना होती तो विद्युत करंट जमीन पर ना उतरता और पशुओं की मौत ना होती किसान का लाखों रुपया का नुकसान हो गया है इसकी भरपाई कौन करेगा यह बिजली विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
*अजीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत सन्देश कोखराज कौशाम्बी 6386101779*
More Stories
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित
कानपुर देहात 9 मई 2025* कलेक्ट्रेट कार्यालय / जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय खराब व टूटी हुई वस्तुओं