कौशाम्बी26फरवरी24*मरधरा असरफपुर में अंडरपास पुल का शिलान्यास*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* चायल तहसील के मरधरा मजरा असरफपुर में 26 फरवरी को अंडरपास पुल का शिलान्यास किया गया मरधरा असरफपुर जीवनगंज कसिया पूर्व मूरतगजं पट्टी परवेजाबाद नज़र गजं जलालपुर बोरियों जलीलपुर लालपुर दरबेशपुर आदि दर्जनों गांव में किसानों ग्रामीणों छात्र छात्राओं महिलाओं में खुशी कि लहर दौड़ गई है नागरिकों ने कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिवमोहन मौर्या के प्रयास का स्वागत किया
अध्यक्षता कोआपरेटिव बैंक प्रयागराज कौशाम्बी के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्या ने किया इस मौके पर संतोष सोनकर रामनरेश पासी दिनेश श्रीवास्तव उमेश गुप्ता छोटे लाल विश्वकर्मा सुभाष केसरवानी इसरार अहमद लालता प्रसाद रणविजय सिंह अश्वनी अकरम सिद्दीकी योगेश शाहू नरेश शाहू आदि सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन मनोज सिंह ने किया
More Stories
नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
आगरा07जुलाई25*धरना चलते चलते 3दिन हो गए और सरकार ने अंडर पास का काम चालू करदिया गया है…