संवाददाता- मोहम्मद इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक ✍️
रोहतास बिहार26फरवरी24*शब-ए-बरात वह मुकद्दस महत्वपूर्ण रात है जिसमें खुदा अपने बंदों के गुनाह माफ करता है
[26/02, 9:22 am] Md Imran Ali: शब-ए-बरात पर रोशनी से जगमग उठे मस्जिद और कब्रिस्तान!सारी रात गुलजार रहे मुस्लिम बहुल क्षेत्र अगरबत्तियों और फूलों की खुशबू से महक उठी फिजा!गुनाहों से निजात की रात्रि को पूरी अकीदत के साथ मनाया शब-ए-बरात की रात शहर के फिजा अगरबत्तियों की खुशबू से महक उठा शाम ढलते ही लोगों ने कब्रिस्तान की ओर रुख किया और अपने पूर्वजों की कब्रो पर फतिया पड़े और गुनाहों से निजात के लिए खुदा से दुआ की शहर के मुस्लिम क्षेत्र सारी रात गुलजार रहे घरो में हलवे और पकवान बनाकर गरीबों में बांटा गया मुसलमान के अकीदत अनुसार शब-ए-बरात की रात वह मुकद्दस महत्वपूर्ण रात है जिसमें खुदा अपने बंदों के गुनाह माफ करता है लिहाजा लोग अपने-अपने परिजनों की कब्रों पर फतिया पढ़ते हैं और उनकी निजात के लिए खुद से दुआ करते हैं इसकी तैयारी हफ्ताभर पहले से ही शुरू हो जाती है शब-ए बरात की मुकद्दस रात बड़ा ही रूहपरूर मंजर था शहर के सभी कब्रिस्तानों पर मोमबत्ती और दिए जल रहे थे शाम मगरिब की नमाज के बाद लोग पहले अपनी पुस्तैनी कब्रिस्तानों पर गए और कब्र पर अगरबत्ती दिया जलाया फूल चढ़ाए और उनके लिए खुदा से दुआ की लगभग सभी मजारों के पास मेले जैसा मंजर रहा
[26/02, 9:22 am] Md Imran Ali: बाहर चढ़ावे एवं खाने-पीने के सामानों की दुकानें सजी हुई थी मजार बिजली के झालरों से सजा था सारी रात एक मजार से दुसरी मजार पर जाने वालो का तांता लगा रहा कुछ लोगो ने सारी रात मस्जिदों में इबादत की रविवार की रात डेहरी नगर थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह मजिस्ट्रेट, पुरुषोत्तम त्रिवेदी, B.D.O, तथा पुलिस के जवान गश्त करते रहे
वह 12 पत्थर जमा मस्जिद को K,G,N कमेटी के नौजवानों के द्वारा भय रूप से सजाया गया K,G,N कमेटी के अध्यक्ष शाहबाज, उपाध्यक्ष तौसीफ कुरैशी, महासचिव हुसैन, खजांची अमीर कुरैशी, मेंबर सब्बू कुरैशी, अदनान चौधरी, अबुजर, साहिल खान, सोनू बॉस, साबिर अंसारी, गैयास, अमना, साकिब तस्सु, अयान एवं अन्य मेंबर शामिल थे
K.G.N कमेटी के नौजवानों ने डेहरी विधानसभा 212 के भावी प्रत्याशी रहे कक्कू खान को शब-ए-बरात की मुबारकबाद और इस्तकबाल करने के लिए 12 पत्थर जमा मस्जिद के पास बुलाए थे काकू खान भी नौजवानों से मिलकर काफी खुश थे और नौजवानों का हौसला बढ़ाते हुए कक्कू खान ने कहा कि मैं आप ही लोगों का हूं आप लोग जिस वक्त मुझे बुलाएंगे मैं आप लोगों के बिच हमेशा मौजूद रहूंगा कक्कू खान के साथ भीम आर्मी के अनुमंडल अध्यक्ष सोनू खान शाहनवाज खान दानिश खान अन्य समर्थक मौजूद थे
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम