समाहरणालय, भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर23फरवरी24*माघी पूर्णिमा एवं शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक*
भागलपुर, 23.फरवरी 2024, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सदर अनुमंडल सभागार भागलपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में माघी पूर्णिमा एवं शब-ए-बरात के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आसन्न माघी पूर्णिमा एवं शब-ए-बरात के उल्लास पूर्ण वातावरण में आयोजन हेतु जिला प्रशासन दृद्ध संकल्पित है। इसके लिए विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिगत विभिन्न जगहों पर दण्डधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने पर्व/त्योहार को शांतिपूर्ण, उल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति के योगदान की सराहना की एवं आशा व्यक्त की कि आसन्न पर्व/त्योहार के शांतिपूर्ण एवं उल्लास पूर्ण आयोजन में जिला स्तरीय शांति समिति द्वारा विगत की भांति महती भूमिका का निर्वहन किया जायेगा। उक्त बैठक में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के द्वारा पर्व आयोजन के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव/सलाह से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। प्राप्त सुझावों के आलोक में जिलाधिकारी महोदय ने उसपर संबंधित पदाधिकारी को अमल करने तथा शहर की साफ-सफाई/पानी की आपूर्ति, सुचारू यातायात का निदेश दिया गया।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, सदर अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित शांति समिति के सदस्यों के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह