रुड़की
हरिद्वार06सितम्बस– विधानसभा चुनाव की जमीन मजबूत करने में जुटे कोंग्रेसी नेता
एंकर– मेनिफेस्टो कमेटी हरिद्वार जिला प्रभारी सरवर यार खान कलियर पहुँचे।जहाँ कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे।
सोमवार को पिरान कलियर पहुँचे मैनिफेस्टो कमेटी जिला प्रभारी हरिद्वार सरवर यार खान ने कहा विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र तैयार किया जाना है, जिसको लेकर टीम गठित की गई है और मुझे हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई,जिसमें हरिद्वार के कार्यकर्ताओं और विधायकों से रायशुमारी कर उनके सुझाव मांगे जा रहे हैं। कार्यकर्ता जो सुझाव देंगे उनको शिक्षक नेताओं को सौंप दिया जाएगा।इस दौरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने अपने क्षेत्र के प्रमुख सुझाव दिये जिनमे कॉलेज ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों उच्चीकरण ओर पुल की समस्या के साथ साथ कलियर को पांचवा धाम घोसित कर उर्स/मेले को सरकारी मेला घोषित करने,स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाने सम्बंधित आदि सुझाव दिए ।इसके साथ कांग्रेस कार्येकर्ताओ ने भी पेंशन बहाली करने आदि सुझाव दिए हैं।
बाईट– सरवर यार खान, मेनिफेस्टो कमेटी जिला प्रभारी
बाईट– हाजी फुरकान अहमद, कोंग्रेस विधायक
More Stories
प्रयागराज14अगस्त25*हाईकोर्ट ने कहा- अपराध की गंभीरता किशोर को जमानत देने से इनकार करने का आधार नहीं_*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………..
आज का राशिफल*14 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*