फिरोजाबाद18फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें।
[18/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मनाया वार्षिकत्सव
शिकोहाबाद। नगर के एस.एस. जे. कॉन्सेप्ट स्कूल में बड़े ही धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की
अध्यक्षा रानी गुप्ता ने की। वार्षिकत्सव का
शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि पालीवाल महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो. प्रवीन कुमार, समाज सेवी एवं रोटी बैंक के संस्थापक राजीव गुप्ता, डायरेक्टर राजीव
जैन, आलोक जैन, प्रो सीमा जैन व पूर्णिमा जैन ने सयुक्त रूप से माँ सरस्वती, गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण कर किया। छात्राओं ने मां
सरस्वती एवं विघ्नहर्ता गणेश की स्तुति कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्री-प्राइमरी के नन्हे मुन्हे बच्चों की फैंसी ड्रैस परेड में प्रतिभाग किया। विद्यालय के बच्चों ने राजस्थानी डांस, मेरे ढोलना, फनी कलर डांस, रामभक्ति नृत्य, मिशन चन्द्रयान, भारतीय सेना के सौर्य, अमृतकाल, महिला सशक्तिकरण, नवदुर्गा पर समूह नृत्य में नौ देवियों की झाँकी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। विद्यालय के प्रबंधक, निदेशक ने सभी अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में डायरेक्टर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । वाइस प्रिंसीपल सुधा यादव ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। पालिकाध्यक्ष ने छात्रों की प्रस्तुति पर कहा कि बच्चों व शिक्षकों ने काफी मेहनत की है। बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जा रहे हैं। पालीवाल महाविद्यालय के प्राचार्य ने शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतिभा के संवर्धन हेतु
महत्वपूर्ण सुझाव दिए । उन्होंने विद्यार्थी जीवन में पाठ्येत्तर क्रियाकलापों द्वारा व्यक्तित्व विकास सम्बन्धी विचारों से शिक्षकों व अभिभावकों का मार्ग दर्शन किया। इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद के एस एस जे में मां दुर्गा के नो रूप में कार्यक्रम पेश करते हुए छात्र छात्राए।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में अमृत काल कार्यक्रम पेश करते हुए बच्चे।
[18/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: युवक को जहर खुरानी का शिकार बनाया
शिकोहाबाद। नगर के एटा चौराहे पर जहर खुरानी करने वालों ने एक युवक को जहर खुरानी का शिकार बनाकर लूट लिया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पवन कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मैनपुरी किसी वाहन से अपने घर जा रहा था। यात्रा के दौरान जहर खुरानी करने वालों ने युवक को अपना शिकार बना लिया। जहर के शरीर मे पहुँचते ही युवक अचेत हो गया। उसके बाद वाहन चालक ने उसे एटा चौराहे पर छोड़ दिया। जब लोगों ने युवक को अचेतावस्था में पड़े देखा तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में युवक को होश आने पर उसकी शिनाख्त हुई।
[18/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: अज्ञात युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
हाथ पर त्रिशूल, महाकाल, एम एस लिखा हुआ था
शिकोहाबाद। नगर के ओवर ब्रिज माधोगंज के निकट एक अज्ञात युवक ने जोधपुर हावड़ा ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ट्रेन के आगे कूदने से युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
रविवार की सुबह एक 27 वर्षीय अज्ञात युवक माधोगंज ओवरब्रिज के आगे रेलवे लाइन के किनारे बैठा हुआ था। इसी दौरान जोधपुर हाबड़ा एक्सप्रेस के आते ही उसके आगे कूद गया। ट्रेन के आगे कूदते ही युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुँची जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन युवक की शिनाख्त नही हुई। युवक के शरीर पर एम एस के साथ ही महाकाल व त्रिशूल बना हुआ था। वह नीले रंग की बनियान पहने हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बारे में चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि युवक ने जोधपुर हाबड़ा एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। अभी शव की शिनाख्त नही हुई है।
[18/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: पुलिस ने कूटरचित कागज तैयार कर परीक्षा देने का प्रयास करने वाले 4 युवकों को दबोचा
शिकोहाबाद। पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को छात्रों के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में अलग अलग परीक्षा केंद्र से 4 लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी मुन्नाभाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शिकोहाबाद के 8 परीक्षा केंद्र पर पुलिस की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी रही। सभी छात्रों की बायोमेट्रिक से जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया। जांच के दौरान एसपी ग्रामीण ने ए के कॉलेज से एक मुन्नाभाई, प्रह्लाद राय टिकमानी सरस्वती इंटर कॉलेज से दो व बालाजी के पास स्थित परीक्षा केंद्र से एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी मुन्नाभाई से पूछताछ की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक की ओर से मामले की तहरीर दी जा रही है। बताते चले कि शनिवार को भी पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मुन्नाभाई को पकड़ा था। जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। अभी आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया। इस बारे में एसपी ग्रामीण रणविजय सिह का कहना है कि रविवार की परीक्षा में 4 युवकों को पकड़ा गया है। सभी से पूछताछ के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
[18/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: दो स्थानों पर हादसे में 3 लोग घायल
शिकोहाबाद। नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक वृद्ध की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। उदयवीर 45 पुत्र चंगम सिह निवासी किशराव सिरसागंज अपने साथ जमुना प्रसाद 60 पुत्र बाबूराम निवासी पूरा देहली सिरसागंज के साथ बाइक से कही जा रहे थे हाइवे पर बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वही अन्य हादसे में एक महिला बाइक की टक्कर से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। भारती देवी 30 पत्नी योगेश कुमार निवासी नगला लोकमन स्यारमऊ थानां नसीरपुर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया।
[18/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: आचार्य विद्या सागर महाराज के परलोक गमन पर व्यक्त किया शोक
शिकोहाबाद। आचार्य विद्या सागर जी महाराज स्वयं भगवान महावीर का अवतार थे। उनका सम्पूर्ण जीवन जैन समाज के लिए ही नही हर एक व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है। उनका जाना भारत की ही नही सारे विश्व की बहुत बड़ी क्षति है। यह विचार जैन समाज के लोगों ने व्यक्त किए। शैलेंद्र जैन ने कहा कि समाज के सबसे बड़े संत आचार्य विद्या सागर महाराज का देवलोग गमन
जिनसे सारा जैन समाज और जैन धर्म रोशन था ऐसे आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज की सल्लेखना पूर्वक समाधि हृदय विदारक समाचार है। आचार्य विद्यासागर संस्कृत, प्राकृत सहित विभिन्न आधुनिक भाषाओं हिन्दी, मराठी और कन्नड़ में विशेषज्ञ स्तर का ज्ञान रखते हैं। उन्होंने हिन्दी और संस्कृत के विशाल मात्रा में रचनाएँ की हैं। निरंजना शतक, भावना शतक, परीषह जाया शतक, सुनीति शतक और शरमाना शतक शामिल हैं। उन्होंने काव्य मूक माटी की भी रचना की है। आचार्य विद्यासागर कई धार्मिक कार्यों में प्रेरणास्रोत रहे हैं। आचार्य के परलोक गमन से जैन समाज शिकोहाबाद ने उनके नाम से नमोकर मंत्र का पाठ किया और विनयांजलि सभा हेतु एक बैठक भी आयोजित की। कई गुरु प्रेमी बंधुओं ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे. समाज में बच्चे, बड़े, महिलाओं एवम बुजुर्ग सभी के चेहरों पर उदासी छाई हुई है। इस अवसर पर
जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन ने कहा कि समाज के लिए बहुत दुखद है। इस दौरान अनिल जैन, नरेंद्र जैन, अशोक जैन , सुशील जैन, सुद्दू,नरेंद्र जैन, इंद्र ध्वज जैन, शैलेंद्र जैन, प्रिंस जैन, विकास जैन आदि ने आचार्य के जाने पर बहुत शोक व्यक्त किया

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*