भरथना इटावा 6 सितंबर*
भारत विकास परिषद् स्वामी विवेकानंद शाखा भरथना के तत्वाधान में छोला मंदिर परिसर में स्थित राम दरबार के प्रांगण में पर्यावरण को शुद्ध एवं सौन्दर्य बनाये रखने के लिए छायादार तथा फलदार पोधो का महिला पदाधिकारियो व सदस्यों ने रोपण किया गया।वृक्षारोपण के बाद महिला सदस्यों द्वारा महिला शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर तथा एन.एस.बी.पब्लिक स्कूल की संचालिका राजश्री भदौरिया द्वारा सेवानिवृत पूर्व प्रधानाचार्य सी.के.शुक्ल जी को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अंकुर पुरवार,सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष,सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव,महिला सयोजिका जया वर्मा,मिथलेश शुक्ल,वीना श्रीवास्तव,माधुरी श्रीवास्तव,वीना शुक्ला,कामनी पोरवाल,अनुराधा पाठक,दीपिका पुरवार,निशि पांडेय,मंजू वर्मा,राजेंद्र अवस्थी,राजीव वर्मा,रुद्रपाल भदौरिया,कमल भाटिया,सतीश गुप्ता,प्रदीप पाठक,विजय वर्मा,अजय कुमार,महेश भाटिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
लखीमपुर खीरी5सितम्बर25*जीएसटी स्लैब घटने और छूट मिलने पर व्यापारियों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
उन्नाव5सितम्बर25*शहर के अरोड़ा रिसॉर्ट में पहुंचे बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी
मिर्जापुर:5सितंबर 25 *शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया*