November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16फरवरी24*नर्स की लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला, बच्चों की मौत पर अब शुरू हुई सियासत,

अयोध्या16फरवरी24*नर्स की लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला, बच्चों की मौत पर अब शुरू हुई सियासत,

ब्रेकिंग

 

अयोध्या16फरवरी24*नर्स की लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला, बच्चों की मौत पर अब शुरू हुई सियासत,

समाजवादी पार्टी ने बनाया मुद्दा, बच्चे की मौत पर सीएचसी मसौधा के डॉक्टर और नर्स पर कार्रवाई की मांग,

सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे का बयान, जो प्रसव सीएचसी पर नहीं हो सकता था वह प्रसव कराया गया नॉर्मल, 10 हजार रुपए मांगी गई थी रिश्वत, मृतक बच्चे की पिता ने 7 हजार रुपए दी थी रिश्वत, रिश्वत लेकर नॉर्मल कराया गया था प्रसव, प्रसव के दौरान बच्चे की टूट गई थी जांघ की हड्डी, गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती, इलाज के दौरान हुई मौत, 3 जनवरी को सीएचसी मसौधा में भर्ती कराई गई थी प्रसूता स्वाति यादव, जिस बच्चे की डेथ हुई थी समझ लिए उसकी हत्या हुई है, हत्या के दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए, डॉक्टर और नर्स बर्खास्त होनी चाहिए ताकि दोबारा किसी प्रसूता के साथ ऐसी अमानवीय कृत ना हो सके।

Taza Khabar