July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16फरवरी24*377 जैसे केस को करारी पुलिस ने नकारा अबोध बच्चा बार-बार दौड़ रहा है अबोध बच्चे की नहीं सुन रही है पुलिस

कौशाम्बी16फरवरी24*377 जैसे केस को करारी पुलिस ने नकारा अबोध बच्चा बार-बार दौड़ रहा है अबोध बच्चे की नहीं सुन रही है पुलिस

कौशाम्बी16फरवरी24*377 जैसे केस को करारी पुलिस ने नकारा अबोध बच्चा बार-बार दौड़ रहा है अबोध बच्चे की नहीं सुन रही है पुलिस

कक्षा तीन के छात्र के साथ युवक ने किया अप्रकृतिक दुष्कर्म

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

करारी थाना क्षेत्र के एक गांव के अबोध बच्चे के साथ कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र के साथ गांव का ही एक युवक ने आप प्राकृतिक दुष्कर्म का अंजाम दिया।
बच्चे के अनुसार तीन बच्चे एक बैर के पेड़ के नीचे बैर बिनने के लिए गए हुए थे तभी गांव के रज्जन तिवारी ने बच्चों को डांटने लगा जिसमें दो बच्चे भाग गए लेकिन एक छात्र को पकड़ लिया और पड़कर गेहूं के खेत में ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का अंजाम दिया छात्र का पिता ने करारी थाना को लिखित तहरीर दी लेकिन करारी पुलिस ने ऐसे अपराध को नकार कर आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।छात्र का पिता ने 12.2.2024 को पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी जिससे आरोपी के हौसले बुलंद हैं । आरोपी अपने मददगारों के द्वारा पीड़ित के पिता को सुलह समझौते का दबाव बना रहे हैं बृहस्पतिवार के दिन रज्जन तिवारी और उसका बड़ा भाई उत्तम तिवारी और उत्तम तिवारी की पत्नी सुनीता देवी व तीन चार अज्ञात लोग शाम लगभग 8:00 बजे पीड़ित के घर में घुसकर और डरा धमकाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लेकर चले गए और कहा की अब कहीं अधिकारियों के पास गए तो पूरे परिवार को जान से मार डालूंगा जिससे पूरा परिवार डरा और सहमा है पीड़ित के पिता को डर है कि कहीं अप्रिय घटना ना हो जाए जिससे पीड़ित ने शुक्रवार के दिन पुलिस अधीक्षक कौशांबी को आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

अब सवाल यह उठता है कि ऐसे जघंय अपराध में पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जिससे जनपद में अपराध का बढ़ावा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है यदि ऐसे अपराध पर अंकुश ना लगाया गया तो जनपद में इससे भी बढ़कर अपराध हो सकता है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.