January 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15फरवरी24*आरएम रोडवेज को ज्ञापन देकर रोडवेज बस चलाए जाने की सकिपा ने की मांग*

कौशाम्बी15फरवरी24*आरएम रोडवेज को ज्ञापन देकर रोडवेज बस चलाए जाने की सकिपा ने की मांग*

कौशाम्बी15फरवरी24*आरएम रोडवेज को ज्ञापन देकर रोडवेज बस चलाए जाने की सकिपा ने की मांग*

*अजय सोनी ने कहा कि रोडवेज बस चालू होने से सीमावर्ती गांवो के पैदल यात्रियों को होगी भारी सहूलियत*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे गुरुवार 15 फरवरी को पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आर. एम.) मनोज कुमार त्रिवेदी से प्रयागराज जाकर भेट किया और सिराथू ब्लॉक के ग्राम खुझा मजरा अफजलपुरवारी से उदहिन बुजुर्ग चौराहा, तुलसीपुर, मंझनपुर और धाता से जुवरा, नारा, दुवरा (हिसामपुर बहरेमऊ, मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराए जाने की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती गांवों से जिला मुख्यालय मंझनपुर और प्रयागराज तक लोगों के आवागमन हेतु रोडवेज बस चालू कराने की मांग की गई। ज्ञापन स्वीकार करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज (प्रयागराज) मनोज कुमार त्रिवेदी ने समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती गांवो से मुख्यालय मंझनपुर और प्रयागराज तक आवागमन हेतु कोई वाहन सुविधा नहीं है जिसके चलते लोगों को पैदल आवागमन करना पड़ता है। आगे कहा कि खुझा और धाता से मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू होने से सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती गांवों के यात्रियों को भारी सहूलियत होगी और लोगो को पैदल आवागमन करने से मुक्ति मिलेगी। आगे कहा कि यह एक जनहित का मामला है। इस अवसर पर दीपक कुमार, मनोज कुमार, राजेश सोनकर, अरविंद साहू, जावेद अहमद आदि मौजूद रहें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.