जयपुर14फरवरी24*इंटरनेशनल अचीवर्स ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2023 का भव्य समापन।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक
– 100 अचीवर्स को 40 कैटेगरीज में किया गया सम्मानित
100 अचीवर्स को अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने किया ब्रजेश पाठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी। Ihrsjo को सम्मानित
जयपुर, ।
प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल के साथ गुलाबी नगरी की शाम में चार चांद लगाए। मौका था इंटरनेशनल अचीवर्स ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड 2023 के शहर के प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटरियम में भव्य आयोजन का।
इस कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के साथ समाज में मूल्यवान स्थान बना चुके लगभग 70 हस्तियों को सम्मानित किया गया। जहां 100 अचीवर्स को 40 से ज्यादा कैटेगरीज, जैसे फैशन, एजुकेशन, बिज़नेस, आर्ट एंड कल्चर, मेडिकल, ज्वेलरी, ब्लॉगर, एफ एंड बी, डिफेन्स में चयन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन और आरएसजी इवेंट के बैनर तले आयोजित किया गया, कार्यक्रम की आयोजक अंबालिका शास्त्री और रिंकु सिंह गुर्जर ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि बी एस रावत, युवा एस्ट्रोलॉजर मोहित जोशी ने किया, कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर कीर्ति शर्मा , प्रबंधक रिंकु सिंह गुर्जर, अंबालिका शास्त्री, एसोसिएट पार्टनर अंकुर सिहाग, मनीष सोलंकी सहित पूनम खांगारोत, एडवोकेट रूचि सेठी, ब्रजेश पाठक, विवेक कुमार गुप्ता, नरेंद्र रावत, अंशुल जैन, जे डी माहेश्वरी, कोणार्क जैन, नरेंद्र सामोता, विक्रम सिंह, कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट ब्रांड अंबसेडोर पृथ्वी पाल सिंह, अवतार सिंह, अभिमन्यु सिंह शेखावत आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिसके बाद सेलिब्रिटी अमृता राव ने आज का जयपुर मैगज़ीन का लॉन्च किया और साथ ही दीवास क्लब का कैलंडर लॉन्च किया, इसके बाद अचीवर्स को अलग अलग केटेगरी मे सम्मानित किया ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।