अब्दुल जब्बार
अयोध्या13फरवरी24*सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक पर गला दबाकर जान से मारने का लगाया आरोप
थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोटवा के सहायक अध्यापक ने अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
बाराबंकी जिले के थाना थाना जैदपुर के ग्राम बीबीपुर के प्रह्लाद वाजपेयी पुत्र सिद्धनाथ प्राथमिक विद्यालय कोटवा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।प्रह्लाद वाजपेई ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गत बीस जनवरी को प्रधानाध्यापक शशि कुमार विद्यालय में अनुपस्थित थे।इस सम्बन्ध में किसी ग्रामीण द्वारा आई जी आर एस के माध्यम से सूचना मांगी गई थी।प्रह्लाद ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने मुझसे बीस जनवरी को विद्यालय में उपस्थित रहने लिये प्रमाण पत्र मांग रहे थे।जब मैंने उपस्थित रहने के लिये फर्जी प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया तो यह लगातार मुझे प्रताड़ित करने लगे तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे तथा मेरे साथ विद्यालय में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा था।प्रह्लाद ने बताया कि इस सम्बन्ध में आठ फरवरी को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखित प्रमाणपत्र प्राप्त करवा चुके हैं।प्रह्लाद द्वारा दी गयी तहरीर में बताया गया कि जब वह विद्यालय से वापस घर जा रहे थे तो रास्ते मे कोटवा गांव के समीप प्रधानाध्यापक शशि कुमार ने अपनी कार को मेरी बाइक पर चढ़ाने का प्रयास किया।इस पर वह बाल बाल बच गये।प्रधानाध्यापक कार से उतर कर लात घूंसों से मारने लगे तथा मेरा गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।आस पास के ग्रामीण जब बचाने दौड़े तो वह कार लेकर फरार हो गये।उप निरीक्षक मो0 इदरीश खां ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र