अब्दुल जब्बार
अयोध्या13फरवरी24*रोड पर लटक रही पेड़ की डाल गिरी स्कार्पियो पर
स्कार्पियो क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे सवार
भेलसर शुजागंज मार्ग पर लटक रही पेड़ की डाल कभी भी चालको के लिए बन सकती है मुसीबत
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के भेलसर शुजगंज मार्ग पर सड़क किनारे खड़े वृक्षों की मोटी मोटी टहनियां नीचे झूल रही हैं जो अक्सर सड़क पर फर्राटा भर रहे भारी वाहनों से टकराती रहती हैं।लटक रही पेड़ों की टहनियों से बचने के लिए चालक अपने वाहनों को आड़ा-तिरक्षा कर निकालते हैं जिससे हर समय दुर्घटना होने का डर सताता रहता है। बीती रात एक ट्रक चालक पेड़ की डाल को नोंचते हुए निकला जिससे उसी ट्रक के पीछे आ रहे ग्राम हयातनगर निवासी नबील अहमद की स्कार्पियो यूपी 32 इडी 8283 पर जा गिरा जिससे स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और भेलसर शुजागंज मार्ग पर लम्बा जाम लग गया।घटना की सूचना नबील अहमद ने पीआरवी डायल 112 पर दी।सूचना मिलते ही डायल 1112 पुलिस मौके पर पहुंचकर जे सी वी मशीन को मंगवाकर स्कार्पियो को हटवाया तब जाकर रोड पर वाहनों का आवागमन बहाल हो सका हुआ।लोगों ने बताया कि भेलसर शुजागंज मार्ग पर इससे पहले भी रोड पर लटकती हुई डालो से कई घटनाएं घट चुकी है जबकि वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारिओ का इस मार्ग पर आना जाना लगा रहता है। लोगों ने बताया कि वन विभाग शायद किसी बड़ी घटना घटित होने का इन्तिज़ार कर रहा है।वन विभाग इस मार्ग पर लटकती हुई डालो की कटाई व छंटाई नहीं करवाता है।विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।इसी मार्ग पर ग्राम पंचायत बंनगावा गांव के समीप सड़क के किनारे चिलबिल का पेड़ खड़ा है चिलबिल के पेड़ की टहनियां कुछ दिन पूर्व टूट गईं थी लेकिन अभी तक वन विभाग के किसी कर्मचारी ने इन टूटी हुई टहनियों को पेड़ से अलग नहीं किया है जो रात के समय यह टूटी टहनियां दुपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों के लिए कभी भी मुसीबत बन सकती हैं। वहीं मौजूद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से इन टूटी और झूलती हुई टहनियों को हटाने की शीघ्र मांग की है ताकि भविष्य मे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*