January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 13 फरवरी 2024* दिव्यांगजनों के लिए लगाए सुविधा कैम्प में करीब 55 लोगों के पैंशन फार्म भरे गए

पंजाब 13 फरवरी 2024* दिव्यांगजनों के लिए लगाए सुविधा कैम्प में करीब 55 लोगों के पैंशन फार्म भरे गए

पंजाब 13 फरवरी 2024* दिव्यांगजनों के लिए लगाए सुविधा कैम्प में करीब 55 लोगों के पैंशन फार्म भरे गए
अबोहर, 13 फरवरी (शर्मा/सोनू): क्षेत्र के दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के आदेशों पर अबोहर के सिविल अस्पताल में यूडीआईडी व पैंशन कैंप लगाया गया। इस मौके पर 55 के करीब पैंशन की फाईलें भरी गई। इस मौके सीडीपीओ अबोहर से सुपरवाईजर सुखविंद्र कौर, सीडीपीओ अबोहर-2 से सुपरवाईजर अतिंद्र कौर, समाजसेवी विपन शर्मा, डॉ. महेश, एसएमओ नीरजा गुप्ता, सन्मान माझी सहित अन्य डॉक्टरों के अलावा आंगनबाड़ी वर्कर गुणवंत कौर, विद्या, शकुंतला, रीना, वीना, हरदीप कौर मौजूद थे।

Taza Khabar