July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर13फरवरी24*ग्रामीण संघर्ष सीमित के लोगो ने भारी बरसात के बीच कोल्हुआ कंपनी घाट मार्ग को किया जाम*

मिर्जापुर13फरवरी24*ग्रामीण संघर्ष सीमित के लोगो ने भारी बरसात के बीच कोल्हुआ कंपनी घाट मार्ग को किया जाम*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

मिर्जापुर13फरवरी24*ग्रामीण संघर्ष सीमित के लोगो ने भारी बरसात के बीच कोल्हुआ कंपनी घाट मार्ग को किया जाम*

*चिल्ह मीरजापुर मे ग्रामीणों ने पुरजागीर बाजार में हजारों के संख्या में पहुंचे ग्रामीण संघर्ष सीमित के लोगो ने भारी बरसात के बीच कोल्हुआ कंपनी घाट मार्ग को किया जाम*

ग्रामीण संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज वृहद धरना प्रदर्शन पुरजागीर पावर हाउस पर रखा गया जहां पर दर्जनों ग्राम पंचायत के सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और सरकार के गलत नीति के कारण कोल्हुआ कंपनी घाट मार्ग का निर्माण न होने पर लोगों ने सरकार की जमकर आलोचना की और नारेबाजी की ।संघर्ष समिति के संयोजक मनीष दुबे ने कहा कि लगभग 10 गांव इस रोड से प्रभावित है स्कूली बच्चों से लेकर वृद्ध जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि कोल्हुआ कंपनी घाट मार्ग कि इस समय ऐसी दशा है कि लोगों को मोटर गाड़ी की बात छोड़िए पैदल चलना भी इस रोड पर दुभर हो चुका है लोग लगातार इस रोड पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं कई बार लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन के साथ-साथ 8 जनवरी को जिला अधिकारी मिर्जापुर को ज्ञापन दे कर इस रोड की दुर्दशा से अवगत कराया गया था और 10 दिन का समय दिया गया था और वहां से आश्वासन भी मिला था कि बहुत जल्द रोड निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी उसके बाद भी एक महीने बीत जाने के बाद आज तक रोड का जांच भी नहीं किया निर्माण की बात कौन कहे इसके बाद लोग हताश परेशान होकर उप जिलाधिकारी सदर को 8 फरवरी को ज्ञापन देकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का 13 फरवरी का परमिशन लिया गया । जहां पर आज इस रोड से प्रभावित दर्जनों ग्राम पंचायत के लोगों ने भाग लिया और सरकार को चेतावनी दी यदि 10 दिन के अंदर जिलाधिकारी महोदय इस रोड की जांच कर कर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराती है तो आगे बहुत जल्द लुंबिनी दूद्धि मार्ग को जाम किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी विशाल धरना प्रदर्शन मे रोड निर्माण न होने पर दर्जनों ग्राम पंचायत के हजारों लोगों में काफी आक्रोश देखा गया और लोगों ने आज पुरजागिर बाजार के पास कोल्हुआ कंपनी घाट मार्ग को जाम कर दिया जिसको देखते हुए चिल्ह थाना अध्यक्ष जाम स्थल पर पहुंच कर लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन उग्र ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा इसी बीच भारी बारिश होने लगी उसके बाद भी प्रदर्शन जारी था उसके बाद काफी समझाने बुझाने के बाद संघर्ष सीमित के लोग जब नही माने तो इसकी सूचना एसडीएम सदर को दी गई उसके बाद उन्होंने ने नायब तहसीलदार राहुल मिश्र को धरना स्थल पर पहुंच कर ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि आप की आवाज जिला प्रशासन तक पहुचाऊंगा उसके बाद लोगों ने धरना बंद किया और लोगो ने एलान किया की यदि इस रोड पर कार्यवाही नही होती तो आगामी लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया और लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि किसी भी दशा में कोई रोड गड्ढा युक्त ना रहने पाए उसके बाद भी 3 वर्षों से जिस तरह से कोल्हुआ कंपनी घाट मार्ग को लेकर लोग परेशान हैं इसको संज्ञान में लेकर तुरंत बनवाया जाए अन्यथा की स्थिति में लोगों के आक्रोश का शिकार शासन प्रशासन को बनना पड़ेगा । धरना प्रदर्शन में उपस्थित ग्रामीण संघर्ष समिति के लोग जिसमे प्रमुख रूप से संघर्ष सीमित के अध्यक्ष मनीष दुबे, ग्राम प्रधान चेकसारी हरिशंकर सरोज, जंगबहादुर यादव, राजधर दुबे, अशोक कुमार गुप्ता, राम नाथ दुबे, और ग्रामीण विरेंद्र यादव, अनुप पाण्डेय राम राज ,रितेश मिश्रा, सत्य प्रकाश, सराफत अली, मोहित दुबे, दीपक चौबे, नमन दुबे अंकुर दुबे संतोष तिवारी सहित हजारों के संख्या मे लोग मौजूद रहे ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.