भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13फरवरी24*आगामी 3 मार्च 2024 को मुस्लिम एजुकेशन कमिटी का इलेक्शन की घोषणा
भागलपुर बिहार आगामी 3 मार्च 2024 को मुस्लिम एजुकेशन कमिटी का इलेक्शन होना तय हुआ है, उसे क्रम में जिस प्रकार से मुस्लिम हाई स्कूल के मैदान एवं मुस्लिम हाई स्कूल में इलेक्शन होना है ,उसे स्थिति में भागलपुर जिला के तमाम वोटर पूरे भागलपुर जिला से आएंगे और यातायात बाधित होने की संभावना है ,ऐसी स्थिति में मुस्लिम एजुकेशन कमिटी एवं इलेक्शन कमिशन का बयान निंदनीय है ,क्योंकि उसे स्कूल में ना ही सीसी कैमरा है और चुनाव आयोग के अनुसार जो निर्णय है ।उसे निर्णय मे 100 फीट के दायरे के बाहर वोटर होना चाहिए और यातायात की परेशानियां बिल्कुल तय है, क्योंकि लॉयन ऑर्डर अगर बिगड़ती है तो उसकी जिम्मेदारी मुस्लिम एजुकेशन कमिटी इस पर स्पष्ट नहीं कर पा रही है इसलिए यह बयान बिल्कुल निंदनीय है और स्पष्ट यह है कि ऐसी स्थिति में बोर्डिंग किस प्रकार से होगी। जबकि 83 उम्मीदवार है और वोटर 34000 आयेंगे।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*