लखनऊ13फ़रवरी24*चीफ़_सेकेट्री बनेंगे राज्यसभा सांसद !!*
*उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में 1978 बैच के पूर्व IAS अफ़सर आलोक रंजन का नाम राज्यसभा सांसद बनने की रेस में काफी आगे चल रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके IAS आलोक रंजन को समाजवादी पार्टी राज्यसभा भेजना चाहती है इसके साथ ही अखिलेश यादव अपने कोटे से अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और रामजीलाल सुमन को भी राज्यसभा भेजने की तैयारी में है अभी आधिकारिक रूप से समाजवादी पार्टी ने इस बात का एलान नही किया है लेकिन राजनीतिक गलियारों से लेकर ब्यूरोकेसी के जानकार अफ़सरो की माने तो IAS आलोक रंजन को बेहद काबिल और वफादार नौकरशाह बता रहे है क्यो की IAS आलोक रंजन IAS जावेद उस्मानी के बाद सबसे भरोसेमंद अफ़सर पूर्व CM अखिलेश यादव के रहे है समाजवादी पार्टी की सरकार में वह UP के चीफ़ सेकेट्री के साथ साथ मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के साथ साथ चेयरमैन UPSIDC भी थे !!*
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*