पंजाब 13 फरवरी 2024*सीडफार्म के आबादकारों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा ने तहसील कम्पलैक्स के बाहर ट्रैक्टर-ट्राली खड़े करके लगाया जाम
वकीलों व आम लोगों को हुई परेशानी
अबोहर, 12 फरवरी (शर्मा/सोनू): सीडफार्म के आबादकारों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के सहयेाग से केन्द्र सरकार के खिलाफ लगाया जा रहे धरने के आज 65वें दिन धरनाकारियों ने अबोहर के एसडीएम कार्यालय घेरा। धरनाकारियों ने सैंकडो की संख्या में एसडीएम आफिस के आगे चार घंटे का सांकेतिक धरना देते हुए केन्द्र एवं पजांब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान धरनाकारियों ने तहसील के मेन गेट पर ट्रालियां लगाकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। जिसके कारण यहां आने वाले वकीलों व लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
धरने के दौरान संघर्ष कमेटी प्रधान संदीप सिंह, कुलवंत कीर्ति, जगतार सिंह, रेशम मिढा, नानक सिंह, राज सिंकदर, डा. गोपाल, बलवंत सिंह व कालू पंजाबा ने बताया कि सीडफार्म व आसपास के क्षेत्र के लोग पिछले करीब 90 सालों से यहां पर आबाद है जिन्होंंने अपनी कडी मेहनत से इस जमीन को ऊपजाऊ बनाया है। उन्होंनें बताया कि जिस जमीन से भारत माला प्रोजेक्ट के तहत हाईवे निकाला जा रहा है उसमें इन आबादकारों की करीब 25 एकड जमीन आती है और जिससे करीब 45 परिवार प्रभावित होंगें। धरनाकारियों ने चेतावनी भरे स्वरों में कहा कि आज तो केवल 4 घंटे का संाकेतिक धरना लगाकार एसडीएम आफिस का घेराव किया गया है अगर शीघ्र डीसी ने उनकी राज्य के मुख्यमंत्री संग बैठक करवाकर इसका हल न निकाला तो आगामी दिनों में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।
फोटो:5, तहसील कैम्पलैक्स में खड़ी ट्रालियां।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*