थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।*
फिरोजाबाद12फरवरी24*थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान भिन्न-2 अभियोगों से सम्बन्धित 04 वारंटी / वांछित को किया गया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वांछित / वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर भिन्न-2 अभियोगों से सम्बन्धित 04 वारण्टी अभियुक्तों 1.मनोज कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम कलूपुरा थाना खैरगढ फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0न0 2931/20 धारा 138 NI ACT मा0न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद फिरोजाबाद एंव अन्य वारण्टी अभि0 2.मायाराम पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम दरिगपुर थाना खैरगढ फिरोजाबाद सम्बन्धित वाद संख्या 2547/2028 धारा 135 विधुत अधि0 मा0 न्यायालय श्रीमान अपर जिला सैशन जिला स्पेशल जज इलैक्ट्रिक फिरोजाबाद को समय 07.30 बजे अभियुक्तगण को क्रमश: उनके मस्कन कलूपुरा व दरिगपुर से गिरफ्तार किया गया तथा वारण्टी अभि0 3.शैलेश पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम निकाऊ थाना खैरगढ फिरोजाबाद सम्बन्धित वाद संख्या 6987/21 धारा 147.323.325.352.427 भादवि मा0 न्यायालय श्रीमान अपर जिला जज (सी0डि0) फिरोजाबाद एंव अन्य वारण्टी अभि0 4. कमल किशोर पुत्र पूरन चन्द्र निवासी ग्राम निकाऊ थाना खैरगढ फिरोजाबाद समबन्धित वाद संख्या 6987/21 धारा 147.323.325.352.427 भादवि मा0 न्यायालय श्रीमान अपर जिला जज (सी0डि0) फिरोजाबाद को समय 08.00 बजे अभियुक्तगण को उनके मस्कन ग्राम निकाऊ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1. मनोज कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम कलूपुरा थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
2. मायाराम पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम दरिगपुर थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
3. शैलेश पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम निकाऊ थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
4. कमल किशोर पुत्र पूरन चन्द्र निवासी ग्राम निकाऊ थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.प्र0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सुधीर कुमार चौकी प्रभारी हाथवन्त थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 जयवीर सिंह थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1497 मुकम्मिल हसन थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 384 प्रेम सिंह थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 519 नाहर सिंह थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*