शिकोहाबाद12फरवरी24*एफ.एस. विश्वविद्यालय में पूर्व महाप्रबंधक सेबी ने छात्रों को जोखिम से कराया अवगत
शिकोहाबाद। एफ एस विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग और एएमएफआई के संयुक्त तत्वाधान में एक फाइनेंशियल एजुकेशन अंडर नेप 2020 पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को निवेश कैसे करें और कहाँ करें पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महाप्रबंधक सेबी, नई दिल्ली सूर्यकांत शर्मा ने वित्तीय शिक्षा एक जीवन कौशल विषय पर कहा कि विद्यार्थियों को शुरुआती जीवन से ही निवेश करने की आदत डालनी चाहिए एवं सोच समझकर निवेश करना चाहिए। जोखिम लेने पर आधारित निवेश पर चर्चा की। उचित प्रबंधन कर अपने भविष्य को सुरक्षित करना एवं जागरूक करना ही कार्यशाला का उद्देश्य है। कुलाधिपति डॉ दिलीप यादव ने कहा कि आधुनिक युग में मनुष्य महत्वाकांक्षी हो गया है और उसने अपनी इच्छाओं को इतना बड़ा लिया है कि वह उसके दुख का कारण बनती जा रही है। कार्यशाला में कुलपति डॉ. संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ अभिनव श्रीवास्तव, प्रतिकुलाधपति डाॅ. योगेश यादव, डॉ राहुल यादव, डाॅ. नितिन यादव एवं विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद के एफ एस विश्वविद्यालय में छात्रों को जानकारी देते हुए सेबी के पूर्व महाप्रबंधक।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह