November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज12फरवरी24*प्रयागराज में भारी वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश, जानें किस कारण प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला*

प्रयागराज12फरवरी24*प्रयागराज में भारी वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश, जानें किस कारण प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला*

प्रयागराज12फरवरी24*प्रयागराज में भारी वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश, जानें किस कारण प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला*

प्रयागराज।संगम नगरी में माघ मेले में वसंत पंचमी स्नान पर्व और अचला सप्तमी को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है।ट्रैफिक प्लान के तहत मंगलवार सुबह पांच बजे से भारी वाहन संगम नगरी में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। बाहर से वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा और प्रमुख स्थानों पर नो इंट्री लागू रहेगी।

यह व्यवस्था 13 फरवरी की सुबह पांच बजे से 17 फरवरी तक लागू रहेगी।इस दौरान जिन वाहनों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से पास जारी किया गया है, उन पर भी यह व्यवस्था लागू रहेगी। नो इंट्री प्वाइंट पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है।

*जानें कहां बनाया गया नो इंट्री प्वाइंट*

मलाक हरहर तिराहा, हबूसा मोड़, सोरांंव बाइपास, नवाबगंज बाइपास, फाफामऊ, मंदर मोड़ धूमनगंज, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट, लैप्रोसी चौराहा और अंदावा चौराहे को नो इंट्री प्वाइंट बनाया गया है।

*जानें किन मार्गाें पर रहेगा रूट डायवर्जन*

कानपुर से आने वाले भारी वाहनों को कोखराज कौशांबी में बने बाइपास पर मोड़ दिया जाएगा, #AKDNEW

Taza Khabar