कौशाम्बी12फरवरी24*कौशाम्बी में घूम रही थी हरदोई जनपद से भटक कर आई अर्धविक्षिप्त महिला*
*पुलिस ने सी प्लान की मदद से परिजनों को बुलाकर सौंपा*
*कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक अर्धविक्षिप्त महिला घूम रही थी,कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी पर तैनात सिपाही नवनीत यादव ने उक्त महिला को बैठाया और सद्भावना पूर्वक उससे जानकारी ली तो पता चला कि वह हरदोई जनपद की रहने वाली है,सिपाही नवनीत यादव ने सी प्लान की मदद से महिला के परिजनों से बात की और उनको बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया।
कोखराज थाना क्षेत्र में शहजादपुर चौकी क्षेत्र के बसावनपुर में पिछले दो दिनों एक अर्धविक्षिप्त महिला घूम रही थी,सिपाही नवनीत यादव को जानकारी मिली तो उसने महिला से जानकारी ली, जानकारी करने पर पता चला कि उक्त महिला का नाम नन्ही कुशवाहा उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी ननकु ग्राम पेड़ा थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई से भटक कर यहां आ गई है। सिपाही नवनीत यादव ने सी प्लान के माध्यम से ग्रामीणों से बात की और परिजन देवन पुत्र मितान को बुलाकर चौकी से सकुशल सुपुर्द कर दिया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा