कौशाम्बी12फरवरी24*कौशाम्बी में घूम रही थी हरदोई जनपद से भटक कर आई अर्धविक्षिप्त महिला*
*पुलिस ने सी प्लान की मदद से परिजनों को बुलाकर सौंपा*
*कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक अर्धविक्षिप्त महिला घूम रही थी,कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी पर तैनात सिपाही नवनीत यादव ने उक्त महिला को बैठाया और सद्भावना पूर्वक उससे जानकारी ली तो पता चला कि वह हरदोई जनपद की रहने वाली है,सिपाही नवनीत यादव ने सी प्लान की मदद से महिला के परिजनों से बात की और उनको बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया।
कोखराज थाना क्षेत्र में शहजादपुर चौकी क्षेत्र के बसावनपुर में पिछले दो दिनों एक अर्धविक्षिप्त महिला घूम रही थी,सिपाही नवनीत यादव को जानकारी मिली तो उसने महिला से जानकारी ली, जानकारी करने पर पता चला कि उक्त महिला का नाम नन्ही कुशवाहा उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी ननकु ग्राम पेड़ा थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई से भटक कर यहां आ गई है। सिपाही नवनीत यादव ने सी प्लान के माध्यम से ग्रामीणों से बात की और परिजन देवन पुत्र मितान को बुलाकर चौकी से सकुशल सुपुर्द कर दिया।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*