रायबरेली12फरवरी24*कोतवाली क्षेत्र में वन माफियों के हौसले बुलंद जिम्मेदारों की मिली भगत से काटे गए हरे पेड़
महराजगंज रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र में वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, दिन के उजाले में लकड़ी ठेकेदारों द्वारा जिम्मेदारो से मिलीभगत कर हरियाली पर आरा चला रहे हैं, लकड़ी ठेकेदारों ने सोमवार को दो अलग अलग गांवों में करीब आधा दर्जन प्रतिबंधित हरे पेड़ों को जड़ से नेस्तनाबूद कर दिया मामला सुर्खियों में आने के बाद डीएफओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, बताते चले की सोमवार को लकड़ी ठेकेदारों द्वारा दो अलग अलग गांव हनुमंत सिंह का पुरवा मजरे ज्योना में प्रतिबंधित महुआ का पेड़ व सेनपुर मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में आम व जामुन के पेड़ों को काटा गया प्रतिबंधित पेड़ों के कटान से जुड़े फोटो विडियो शोशल मिडिया पर वायरल हो गए जिससे हड़कंप मच गया।
वहीं दूसरी ओर हरे पेड़ों की कटान से क्षेत्रीय लोगों में वन विभाग और स्थानीय पुलिस के प्रति आक्रोश है।
मामले में रेंजर बछरावां नावेद अहमद सिद्दीकी ने बताया कि महुआ के काटे गए पेड़ के मामले में वन दरोगा को मौके पर भेजा गया है, कार्रवाई की जाएगी वहीं सेनपुर में लकड़ी ठेकेदार द्वारा काटी गई प्रतिबंधित लकड़ी के मामले में हल्का दरोगा दिनेश गोस्वामी की तहरीर पर ठेकेदार सतगुरु पुत्र ललई निवासी बघेल व पेड़ विक्रेता राम नारायण पुत्र किशोरी निवासी सेनपुर के विरुद्ध वन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, लेकिन वास्तविक ठेकेदार प्रदीप सिंह को बचाते हुए पुलिस द्वारा सतगुरु पर कार्रवाई की गई जिसकी चर्चा जोरों पर है।
More Stories
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,
नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*