October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच12फरवरी24*सद्भावना संस्था पदाधिकारियों ने एसएसपी वृंदा शुक्ला का किया स्वागत

बहराइच12फरवरी24*सद्भावना संस्था पदाधिकारियों ने एसएसपी वृंदा शुक्ला का किया स्वागत

बहराइच12फरवरी24*सद्भावना संस्था पदाधिकारियों ने एसएसपी वृंदा शुक्ला का किया स्वागत

 

बहराइच। सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने नवागंतुक एसएसपी वृंदा शुक्ला से मुलाकात कर स्वागत किया। संस्था प्रमुख योगेंद्र मणि त्रिपाठी की अगुवाई में समस्त ब्लाक अध्यक्षों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया गया। संस्था प्रमुख ने एसएसपी वृंदा शुक्ला को प्रत्येक मदद व सहयोग का आश्वासन देते हुए बताया कि संस्था समाज सेवा को समर्पित है, जो समय-समय पर अति पिछड़े, मजदूरों व जरूरतमंदों की सेवा में कैंप व समाजिक एकता समारोह का आयोजन कर प्रशासन का भरपूर सहयोग देती रही है। उन्होंने एसएसपी वृंदा शुक्ला को प्रत्येक सहयोग की पेशकश की। विगत दिनों दरगाह थाना क्षेत्र में हुयी हत्याकांड के खुलासा को लेकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष नवाबगंज मो. असरार, जरवल ओमप्रकाश अवस्थी, कैसरगंज विमल श्रीवास्तव, फखर पुर गुफरान अली, अनिल लोधी चित्तौरा, राहुल मिश्रा तेजवापुर आदि ब्लाक अध्यक्षगण मौजूद रहे।

Taza Khabar