पंजाब 05 फरवरी 2024* 39 किलो पोस्त आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 05 फरवरी (शर्मा/सोनू): थाना बहावाला के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी सर्बजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 39 किलो पोस्त के मामले में आरोपी विजय कुमार पुत्र भूपराम वासी मेहाराजपुर मेहराणा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार थाना बहावाला के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी सर्बजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने विजय कुमार को 39 किलो चूरा पोस्त सहित काबू कर थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया था।
फोटो:9 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें