लखनऊ03फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[03/02, 8:02 am] +91 87075 65377: *सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज तीन जिलों के दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, कन्नौज, संतकबीरनगर व गोरखपुर का करेंगे दौरा, दोपहर 12.30 बजे बोर्डिंग ग्राउंड, कन्नौज जाएंगे सीएम , दिवंगत पूर्व MLA बनवारी लाल के घर जाएंगे सीएम, पूर्व विधायक के परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम, 1.40 बजे संतकबीर नगर के लिये CM होंगे रवाना, सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे सीएम, मगहर महोत्सव के समापन में शामिल होंगे सीएम, 360 करोड़ की परियोजनाओं लोकार्पण, शिलान्यास, दोपहर 3 बजे गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर जाएंगे CM, दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का करेंगे शुभारंभ, दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल,उपकरण करेंगे वितरित
➡लखनऊ- विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज, शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित होगी सत्र की कार्यवाही, दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि, दिवंगत विधायक एसपी यादव को भी देंगे श्रद्धांजलि, 6 व 7 फरवरी को राज्यपाल अभिभाषण पर होगी चर्चा, 5 फरवरी को बजट पेश करेगी योगी सरकार .
➡लखनऊ- मलिहाबाद में गोली मारकर हत्या का मामला, KGMU के पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए तीनों शव, पोस्टमार्टम के बाद खुलेंगे हत्या से जुड़े कई राज़, अपराधियों ने किसको कितनी गोलियां मारी पता चलेगा, सुबह होगा पोस्टमार्टम हाउस में तीनों शवों का पोस्टमार्टम, अपराधियों की धर पकड़ के लिए गठित हुई टीम, अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापे मारी जारी.
➡प्रयागराज- यूपी सरकार के प्रमुख सचिव कानून किए गए तलब, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव को किया तलब, हलफनामे की जानकारी देने के लिए किया तलब, सरकारी वकीलों द्वारा तैयार हलफनामे को लेकर तलब किया , वकीलों के कार्यालयों में स्टेनोग्राफर तैयार करते हैं हलफनामा-कोर्ट, स्टेनोग्राफऱ द्वार तैयार हलफनामे से सुनवाई में समस्या- कोर्ट, सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम की मांगी जानकारी, 19 फरवरी को होगी मामले में अगली सुनवाई .
➡कन्नौज – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कन्नौज दौरा आज, दोपहर 12.30 बजे बोर्डिंग ग्राउंड पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, दिवंगत पूर्व MLA बनवारी लाल के घर जाएंगे सीएम, पूर्व विधायक के परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम, करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण करेंगे.
➡फतेहपुर – आग से जलकर वृद्ध नन्हे यादव की मौत, चारपाई के नीचे आग का तसला रखकर सोए थे , धुआं देख कमरे में पहुंचे परिजनों को हुई जानकारी, मृतक को देखकर परिजनो में मचा हड़कंप, औग थाना क्षेत्र के सगुनापुर गांव का मामला.
➡बाराबंकी – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बाराबंकी दौरा आज, लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे अखिलेश यादव, फतेहपुर चेयरमैन द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम, 4.30 बजे मौलवीगंज में विवाह समारोह जाएंगे अखिलेश.
➡देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया UCC पर ड्राफ्ट, आज कैबिनेट की बैठक में UCC ड्राफ्ट पेश किया जाएगा, ड्राफ्ट कमेटी की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई ने सौंपा ड्राफ्ट, समान नागरिक संहिता पर बना ड्राफ्ट CM धामी को सौंपा, विधानसभा में UCC पर बना ड्राफ्ट पटल पर रखा जाएगा.
➡दिल्ली- इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हुए नियुक्त, जस्टिस अरुण भंसाली को मुख्य न्यायाधीश बनाया गया.
[03/02, 10:40 am] +91 87075 65377: सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- यूपी में 3 IAS अफसरों के ट्रांसफर, पुलकित खरे विशेष सचिव नियोजन बनाए गए, अर्चना गहरवार KGMU की नई रजिस्ट्रार बनीं, दिव्या मित्तल CEO यूपी ग्रामीण सड़क बनाई गईं
➡लखनऊ- इलाहाबाद विवि में छात्र से अभद्र व्यवहार का मामला,घटना के विरोध में आज लखनऊ विवि में होगा प्रदर्शन,12 बजे समाजवादी छात्र सभा द्वारा किया जाएगा प्रदर्शन, इलाहाबाद विवि के प्रॉक्टर का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन.
➡मथुरा- औरंगजेब ने मथुरा में मंदिर तोड़ बनवाई की मस्जिद,आगरा के पुरातत्व विभाग ने अभिलेख से जानकारी दी, साल 1920 के सरकारी, गजट के हवाले से दी जानकारी, केशव देव का मंदिर तोड़कर मस्जिद निर्माण कराया था, कटरा केशवदेव भूमि पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि का उल्लेख, सूचना के अधिकार के तहत अहम जानकारी दी गई है,श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास कोर्ट में देगा जानकारी,सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई में जानकारी दी जाएगी.
➡आगरा – एक्सप्रेसवे पर बुजुर्ग के शव को घंटों रौंदते रहे वाहन, पुलिस ने मुश्किल से इकट्ठे किए शव के अवशेष, किसी वाहन की टक्कर से मौत की आशंका, टोल प्लाजा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची , शव के अवशेष लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना खंदौली यमुना एक्सप्रेसवे का मामला.
➡आगरा- अवैध खनन, वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई, दारोगा और मुख्य आरक्षी को निलंबित किया गया, होमगार्ड के खिलाफ भी कमांडेंट को भेजी गई रिपोर्ट, विजयनगर में ड्यूटी के दौरान वसूली करते वीडियो , जांच के बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने की कार्रवाई, ट्रैक्टर को रोकना और कार्रवाई ना करना पड़ा भारी, छत्ता जीवनी मंडी के पीछे विजयनगर का मामला.
➡ललितपुर- प्रधान के छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत,जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ से की अभद्रता, पुलिस फोर्स ने शव को मोर्चरी में रखवाया ,सदर कोतवाली के नेशनल हाईवे के पास का मामला
➡प्रयागराज- आगरा पुलिस कमिश्नर हाईकोर्ट में तलब किए गए,गैंगस्टर के मामले में आगरा पुलिस कमिश्नर तलब,केस के आईओ ताजगंज थाना इंचार्ज भी तलब, गैंगस्टर मामले में नियमानुसार कार्रवाई नहीं की थी,6 फरवरी को आगरा पुलिस कमिश्नर तलब किए गए
➡पीलीभीत- पत्नी की निर्मम हत्या कर आरोपी पति हुआ फरार, महिला के सिर समेत गले पर चोट के कई निशान,शराब के नशे में घर पहुंचने पर हुआ विवाद , परिजनों ने प्लॉट न देने पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली सुनगढ़ी इलाके के कुंवरगढ़ का मामला.
➡बांदा – हिरन का शिकार कर रहा 1 शिकारी गिरफ्तार, दो शिकारी हुए मौके से फरार, पुलिस ने मृत मादा हिरन किया बरामद , आए दिन शिकारी जंगली जानवरों का कर रहे शिकार, तिंदवारी क्षेत्र के गोखरही गांव क्षेत्र का मामला.
➡बहराइच – 3 दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव, युवक की परिजनों ने थाने में दिया था शिकायती पत्र, शिकायती पत्र पर पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी, पुलिस ने तालाब से बाहर निकलवाया शव, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव का मामला.
➡हापुड़- बदमाशों ने किया युवक का अपहरण,पिस्टल के बल पर किया अपहरण, बदमाशों ने युवक को जंगल में बंधक बनाकर पीटा, खेतो में काम कर रहे लोगों ने युवक को बचाया, मारपीट के दौरान घायल हुआ पीड़ित युवक, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, थाना बाबूगढ़ के गांव छपकोली का मामला.
➡सीतापुर – लोकतंत्र रक्षक सेनानी का निधन, टीनशेड सही करते समय छत से नीचे गिरे थे , इलाज के दौरान हुआ निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार , महोली तहसील के रामनगर गांव का मामला.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, कार सवार 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ,घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, बछरावां के लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे की घटना
➡रायबरेली- विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मिलीभगत से रात में हुआ निर्माण, बिना नक्शा पास कराए चल रहा निर्माण कार्य, सदर क्षेत्र के बुक मार्केट के पास का मामला.
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का पौड़ी दौरा आज, पौड़ी की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे सीएम, योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे सीएम, CM पुष्कर सिंह धामी सुबह 11 बजे पहुंचेंगे पौड़ी, कण्डोलिया मंदिर में दर्शन करेंगे मुख्यमंत्री धामी, शहीद जसवंत सिंह रावत की मूर्ति का अनावरण करेंगे, रांसी से कण्डोलिया पार्क तक रोड-शो करेंगे सीएम, कण्डोलिया पार्क में अर्बन हाट निरीक्षण भी करेंगे CM.
————————————————————————————
[03/02, 1:35 pm] +91 99560 44608: *PM मोदी का बड़ा ऐलान, ट्रक ड्राइवरों के लिए नेशनल हाईवे पर आराम के लिए बनेंगे सुविधाओं से लैस भवन*
PM मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चालकों के आराम के लिये जगह-जगह आधुनिक भवनों के निर्माण कराए जाएंगे. मोदी दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र के लक्ष्य तक पहुंचाने में यातायात एवं माल परिवहन क्षेत्र की बड़ी भूमिका है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. PM मोदी ने इस अवसर पर वाहन चालकों की भूमिका का भी उल्लेख किया और कहा कि जो ट्रक चलाते हैं, जो टैक्सी चलाते हैं, वे ड्राइवर हमारी सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था का एक अभिन्न हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि अक्सर ये चालक घंटो-घंटों लगातार ट्रक चलाते हैं, इनके पास आराम का समय कम रहता है. उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवरों को रास्ते में आराम देने के लिए केंद्र सरकार ने एक नयी योजना पर काम शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर ड्राइवरों के लिये नयी सुविधाओं वाले आधुनिक भवनों का निर्माण होगा▪️
[03/02, 1:35 pm] +91 99560 44608: *BJP विधायक गणपत गायकवाड़ के बॉडीगार्ड ने एकनाथ शिंदे सेना शहर प्रमुख को मारी गोली, हालत नाजुक*
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में बड़ी घटना सामने आई है। कल्याण के बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ के गनर ने एकनाथ शिंदे सेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ और राहुल पाटिल को गोली मार दी। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बीजेपी विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दरअसल महेश गायकवाड़ और गणपत गायकवाड़ एक विवाद के बाद उल्हासनगर के हिललाइन पुलिस स्टेशन गए थे। जब वह वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से चर्चा कर रहे थे, तभी बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ के बॉडीगार्ड ने महेश गायकवाड़ पर चार गोलियां चला दीं। इनमें से दो महेश गायकवाड़ और दो उनके दोस्त राहुल पाटिल के साथ लग गई हैं। घायल गायकवाड़ और पाटिल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल विधायक गायकवाड़ और सांसद श्रीकांत शिंदे के समर्थक पूर्व नगरसेवक महेश गायकवाड़ रिश्तेदार हैं। लेकिन पिछले कई दिनों से उनके बीच तीखी नोकझोंक चल रही थी। इससे पहले भी वे सार्वजनिक सभाओं में एक दूसरे पर आरोप लगा चुके हैं। विवाद एक दूसरे की आलोचना तक पहुंच गया था। शिवसेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ ने भी आलोचना करते हुए कहा था कि विधायक गणपत गायकवाड़ को नार्को टेस्ट नहीं बल्कि साइको टेस्ट कराने की जरूरत है।
इस बीच विधायक गायकवाड़ पिछले दो दिनों से विवादों के भंवर में फंसे हुए हैं। महिलाओं की पिटाई का उनका वीडियो वायरल हो गया है। अब तीसरे दिन एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर के केबिन में महेश गायकवाड़ की उनके बॉडीगार्ड ने गोली मार दी है, जिससे राजनीतिक हलके में सनसनी फैल गई। महेश गायकवाड़ फिलहाल कल्याण के मीरा अस्पताल में भर्ती हैं। उनके करीबियों ने बताया कि वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें ठाणे के ज्यूपिटर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा।
[03/02, 1:35 pm] +91 99560 44608: *प्रयागराज – यूपी सरकार के प्रमुख सचिव कानून किए गए तलब*
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव को किया तलब
हलफनामे की जानकारी देने के लिए किया तलब
सरकारी वकीलों द्वारा तैयार हलफनामे को लेकर तलब किया
वकीलों के कार्यालयों में स्टेनोग्राफर तैयार करते हैं हलफनामा-कोर्ट
स्टेनोग्राफऱ द्वार तैयार हलफनामे से सुनवाई में समस्या- कोर्ट
सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम की मांगी जानकारी
19 फरवरी को होगी मामले में अगली सुनवाई.
[03/02, 2:39 pm] +91 94152 56811: *दबंगों ने घर में घुस कर तीन लोगों को* *किया लहू लुहान* कल्याणपुर कौशांबी।थाना।कोखराज के ग्रामीण भरवारी(बैरिहा) में शाम के समय बनारसी लाल पटेल अपने घर पर परिवार के साथ आग ताप रहे थे।पड़ोसी बलराम पुत्र रामानंद नाम ले ले कर भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था। मना करने पर पूर्व सुनियोजित बलराम,सुमित्रा देवी,और अनुष्का देवी ने घर में घुस कर मारने लगे। बलराम ने अपने हाथ में लोहे की छब्बर से बनारसी लाल और इनकी पत्नी सुग्गन देवी और बहू को मार कर लहू लुहान कर दिया मौके पर 112 पुलिस पहुंच कर घायलों को मूरतगंज पीएचसी इलाज हेतु भेजा। *नथन पटेल पत्रकार अखंड भारत संदेश* *दैनिक समाचार पत्र कल्याणपुर* *कौशांबी*
[03/02, 4:21 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है. केंद्र सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी है. पीएम मोदी ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से सम्मानित होंगे. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी की जमकर तारीफ भी की.
लालकृष्ण आडवाणी को पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज मैं यह शेयर करते हुए बहुत खुश हूं कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया जाएगा. मैंने उनसे बात की और इस सम्मान के लिए बधाई भी दी. वह हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में एक हैं, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने जमीनी स्तर से काम शुरू किया और उपप्रधानमंत्री के रूप में भी हमारे देश की सेवा की. वह हमारे देश के गृहमंत्री और आईबी मिनिस्टर भी रह चुके हैं. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा फॉलो करने वाले हैं.
[03/02, 4:23 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने की कवायद तेज हो गई*
परीक्षा में पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं पर सुरक्षात्मक क्यूआर कोड, बोर्ड का लोगो और कवर पेज पर कोडिंग की गई
कॉपियों पर पेज नंबर के साथ ही इसे चार रंगों में छपवाया जा रहा है
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 29,47,325 और इंटरमीडिएट के लिए 25,77,965 यानी कुल 55,25,290 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया
प्रदेश भर में 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
इनमें राजकीय परीक्षा केंद्रों की संख्या 566 है, वित्तपोषित कॉलेजों के परीक्षा केंद्र 3,479 और वित्तविहीन कॉलेजों के 4,220 परीक्षा केंद्र हैं
22 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू
[03/02, 4:44 pm] +91 96216 39625: *भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में तेजी से फैल रहा भ्रष्टाचार का मकड़जाल*
*खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी दे रहे भ्रष्टाचार को बढ़ावा*
*प्रयागराज।**भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है। भ्रष्टाचार का मकड़जाल धीरे – धीरे पूरे सिस्टम को जकड़ते हुए नजर आ रहा है जिसके चलते भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में तेजी से फैल रहे भ्रष्टाचार के मकड़जाल का सफाया होना असम्भव लग रहा है। तमाम ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता उच्चाधिकारियों द्वारा निष्ठापूर्वक जांच करा ली जाए तो जांच की आंच में ब्लाक स्तर के कई अधिकारी झुलसते हुए नजर आएंगे।
भगवतपुर ब्लाक अंतर्गत कई ग्राम पंचायत ऐसे हैं जहां पर ग्राम प्रधानों के द्वारा गुणवत्ताविहीन एवं मानकविहीन कार्य कराकर ग्राम विकास योजनाओं का पैसा निकाला जा चुका है लेकिन उक्त योजना का लाभ सही तरीके से लोगों को नहीं मिल रहा है। भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के गांवों में योगी सरकार द्वारा जनहित में संचालित की गई योजना का लाभ पूर्णरूप से लोगों तक आसानी से नहीं पहुंच रहा है जिसके चलते योगी सरकार की छवि आम जनमानस के बीच तेजी से धूमिल हो रही है।
नाली, खड़ंजा, स्ट्रीट लाइट, हैंडपंप रिबोर, हैंडपंप मेंटेनेंस एवं मनरेगा सहित अन्य कार्यों में ग्राम प्रधानों के द्वारा भारी भरकम घोटाला किया गया है। कमीशनखोरी के चलते खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधानों के द्वारा ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की जांच किए बिना ही धनराशि अवमुक्त कर रहे हैं। यदि निष्ठापूर्वक भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों की जांच उच्चाधिकारियों द्वारा कराई गई तो लगभग करोड़ों रुपए का घोटाला तमाम ग्राम पंचायतों से निकलकर बाहर आना तय है।
*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[03/02, 4:46 pm] +91 96485 18828: *संपूर्ण समाधान दिवस तहसील चायल में पहुंचे एडीजी प्रयागराज लोगों की सुनी फरियाद*
*चायल कौशाम्बी* संपूर्ण समाधान दिवस तहसील के अवसर पर चायल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर और एडीएम कौशांबी पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुना इस मौके पर उन्होंने अधीनस्थों से कहा कि फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण और त्वरित न्याय दिया जाए शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार का पक्षपात और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर,,एडीएम मनोज कुमार गोड़, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा, एसडीएम चायल शौम्य मिश्र , तहसीलदार चायल पुष्पेंद्र गौतम, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह व कपिल मिश्रा,सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी, न्यायिक तहसीलदार पूर्णिमा सिंह संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मौजूद रही।
*राकेश दिवाकर पत्रकार*
*अखंड भारत संदेश*
*9648518828*
[03/02, 5:02 pm] +91 96210 13918: *हरीयाली के हत्यारों से मिलीभगत कर लगभग 25 पेड़ हरे सागवन पकडी गयी गाड़ी छोडने की फिराक में वनरेंजर **
*घूसखोर रेंजर लगातर हरियाली को लकड़ी माफियाओं से कटवा कर मोटी रकम वसूल कर भर रहे अपनी जेब*
*शहजादपुर में लगातार प्रतिबंधित नीम,महुआ, सागवन हरे पेडों पर चल रही पेड़ काटने की मशीनें वन विभाग अनजान*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू क्षेत्र के शहजादपुर टेढ़ीमोड चौकी के अन्तर्गत इन दिनों लगातर हरे फलदार व कीमती इमारती लकड़ी के पेड़ों को काट कर लगातार ,नीम ,शीशम , सागवन,आम ,महुआ, जैसे हरे भरे पेड़ों को काट कर मोटी रकम वसूल कर वन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जेब भरना शुरु कर दिया है अभी ताजा मामला टेढ़ी मोड़ चौकी में बिना परमिशन लगभग 25 पेड़ सागवन काट ले जा रहे पिकप गाड़ी जानकारी के अनुसार लकड़ी माफिया अतीक नाम के जो लगातार हरे पेडों को काट कर बेसकीमती लकड़ी उठा ले गए जिस पर सिराथू रेंजर से बात की गयी तो वह गाड़ी को अपने कस्टडी में बताया व कार्यवाही की जा रहीं हैं लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोटी रकम लेकर गाड़ी छोडने की फिराक ।
*पत्रकार अखंड भारत संदेश विष्णु कुमार सोनी 9621013918*
*अजीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत संदेश 6386101779*
[03/02, 5:24 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील सिराथू में सुनी जनशिकायतें*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 140 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता बोधन निवासी ग्राम-कुण्ड्रावी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनको पट्टा मिला था, पट्टा के जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाया जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिराथू को प्रकरण की जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता सुनीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि पुस्तैनी भूमि पर निर्माण कार्य कराये जाने पर परिवार के लोगों द्वारा ही रोका जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष कड़ाधाम को प्रकरण की जॉच कर समस्या का समाधन करने के निर्देश दियें।
तहसील मंझनपुर में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[03/02, 6:17 pm] +91 99560 44608: *कम्पोजिट स्कूल में लगातार पीने के पानी के लिए तरसते है हजारों बच्चे*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के कशिया गांव में पीने के पानी के लिए स्कूली बच्चे तरस रहे हैं स्कूल के बाहर जाकर बच्चों को प्यास बुझानी पड़ती है जबकि स्कूल के हैंडपंप रिबोर के नाम पर प्रधान ने लाखों रुपया डकार लिया है ग्राम प्रधान के घोटाला का असर अब साफ साफ स्कूल में दिखाई देने लगा हैं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में रिबोर के लाखों रुपए डकार कर प्रधान मौज कर रहे हैं जबकि प्रधान की घोटाले का खामियाजा स्कूल के हजारों बच्चो को भुगतना पड़ रहा है यदि ग्राम प्रधान ने निष्पक्षता पूर्वक स्कूल के हैंड पंप का रिबोर कर दिया होता तो गांव के बच्चों को स्कूल के बाहर पानी के लिए नहीं जाना पड़ता बीते एक महीने से कम्पोजिट स्कूल के बच्चो को पानी के लिए तरसना पड़ रहा हैं बच्चो ने बताया कि स्कूल में लगे दोनों हैण्डपम्प महीनों से पानी नही दे रहा है स्कूल में हैंड पंप रिबोर के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की मुसीबत बढ़ता है दूसरे तरफ स्कूल में पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग स्कूल के बच्चों ने जिला अधिकारी से किया है
*अजीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत सन्देश कोखराज कौशाम्बी 6386101779*
[03/02, 6:35 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *_ALL INDIA ब्रेकिंग समाचार_*
*_मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी-पानी की चेतावनी जारी की है। आज शनिवार को प्रभावित होने वाले इलाकों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादा हैं। वहीं कल रविवार को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में इसका असर देखा जा सकता है, आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आसपास_*
[03/02, 7:14 pm] +91 81156 50600: *सीओ सिराथू व आरटीओ कौशांबी ने चौपाल लगाकर टैक्सी ई /रिक्सा ड्राइवरों को किया जागरूक*
*अझुवा कौशांबी* राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (15 जनवरी से 14 फरवरी ) के दृष्टिगत जनजागरुकता अभियान के तहत सर्किल आफिसर सिराथू अवधेश विश्वकर्मा एवम आरटीओ कौशांबी द्वारा यातायात पुलिस बल के साथ सैनी चौराहे पर चौपाल लगाकर टैक्सी/ ई रिक्शा ड्राइवरों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया है ।इस दौरान सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने टैक्सी / ई रिक्शा ड्राइवरों से क्षमता से अधिक सवारियां न ले जाने वा तेज गति से वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है उन्होने कहा नाबालिकों को वाहन न दें,दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर अच्छा मददगार बनने की अपील की गई है।
[03/02, 7:20 pm] +91 99560 44608: *एमवीआर लॉ कॉलेज में 100 छात्र छात्राओं को दिया गया स्मार्टफोन*
*कोखराज कौशाम्बी* एमo वीo आरo लॉ कॉलेज कसिया सिराथू में शनिवार को मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे 100 स्मार्टफोन छात्र छात्राओं को दिए गए विद्यालय द्वारा स्मार्टफोन दिए जाने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे में स्पष्ट तौर से खुशी दिखाई पड़ रही थी विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों के तरक्की में स्मार्टफोन बेहद सहायक होगा स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि – शिवप्रताप मौर्य कॉलेज के प्राचार्य आशीष मिश्रा स्टाफ प्रदीपसिंह वैभव सिंह विभव रस्तोगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
*अजीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत सन्देश कोखराज कौशाम्बी 6386101779*
[03/02, 7:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक*
*कौशाम्बी* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग के0के0 अमर ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 1413 प्रकरण प्राप्त हुए है तथा 16 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें कृषि विभाग के-06, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के-09 एवं अग्निशमन विभाग-01 सम्मिलित हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पीएमईजीपी योजना के तहत 58 लक्ष्य के सापेक्ष 70, एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 67 लक्ष्य के सापेक्ष 66 तथा ओडी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 21 लक्ष्य के सापेक्ष 34 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अग्रिम आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने सिराथू तहसील के अन्तर्गत ग्राम सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में नये औद्योगिक आस्थान विकसित किये जाने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत दारा नगर-कड़ाधाम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होना है, जिस पर ई0ओ0 ने बताया कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव कर अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए कार्यवाही करायी जायेंगी।
उपायुक्त उद्योग ने प्राइवेट क्षेत्र में औद्योगिक आस्थान के निर्माण के सम्बन्ध में बताया कि निजी प्रर्वतक द्वारा 10 एकड़ से 50 एकड़ तक भूमि का औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने का प्राविधान शासन द्वारा किया गया है। भूमि तक 12 मीटर चौड़ी सड़क आवश्यक है। इस कार्य के लिए उद्यमियों को जमीन की खरीद पर 100 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क छूट देय है तथा प्रति एकड़ 50 लाख रूपये एक प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर तीन वर्ष के लिये दिया जायेंगा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि इस योजना का लाभ उठायें। बैठक में बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कुल-11039 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा जिलास्तरीय समिति द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों तथा एलडीएम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 3454 आवेदन पत्रों को संस्तुति कर राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित किया जा चुका है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।इस अवसर पर प्रवेश केसरवानी एवं संजय जायसवाल वीरेन्द्र केशरी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशांबी9838824938*
[03/02, 7:47 pm] Rakesh Kesharwani Kaushambi: *मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक*
कौशाम्बी मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें।
बैठक में अध्यक्ष, नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा व्यापार मण्डल श्री विपिन केसरवानी ने बताया कि थाना पश्चिम शरीरा के बगल में लगे ट्रान्सफार्मर में पूर्व में कई बार आग लग चुकी है, जिससे व्यापारियों व राहगीरों को जान-माल का खतरा बना रहता है, अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि ट्रान्सफार्मर को शिफ्ट करने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है एवं स्टीमेट लगभगत 04 लाख का बना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
जिला व्यापार मण्डल नगर इकाई सिराथू द्वारा नगर पंचायत में खेल का मैदान बनाये जाने के प्रकरण पर ईओ सिराथू ने अवगत कराया कि मिनी स्टेडियम बनाये जाने के लिए कार्यवाही की जा रहीं है। बैठक में जिला व्यापार मण्डल सिराथू द्वारा अवगत कराया गया कि सिराथू बाजार में मंझनपुर रोड पर सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर 10 दुकाने बनकर तैयार हैं, जिनका आवंटन अभी तक नहीं हुआ है, जिस पर ईओ ने बताया कि 06 दुकानों के आवंटन सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी हैं, शेष 04 दुकानों का आवंटन इस वित्तीय वर्ष में हो जायेंगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री महन्थ प्रजापति ने व्यापारियों से बन्दी दिवस का अनुपालन करने का अनुरोध किया गया।इस अवसर पर सहायक आयुक्त राज्यकर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा प्रवेश केसरवानी व संजय जायसवाल सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट : *राकेश कुमार केसरवानी*
*अखंड भारत संदेश मनौरी कौशाम्बी*
[03/02, 8:05 pm] +91 88401 88542: *जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील सिराथू में सुनी जनशिकायतें*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 140 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता बोधन निवासी ग्राम-कुण्ड्रावी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनको पट्टा मिला था, पट्टा के जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाया जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिराथू को प्रकरण की जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता सुनीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि पुस्तैनी भूमि पर निर्माण कार्य कराये जाने पर परिवार के लोगों द्वारा ही रोका जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष कड़ाधाम को प्रकरण की जॉच कर समस्या का समाधन करने के निर्देश दियें।
तहसील मंझनपुर में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[03/02, 8:05 pm] +91 88401 88542: *जन औषधि केंद्र बना मेडिकल स्टोर लूटे जा रहे हैं मरीज*
*मोदी की योजना में चपत लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी का अभी तक सीएमओ सीएमएस ड्रग इंस्पेक्टर ने नहीं किया प्रयास*
*कौशाम्बी* केंद्र की मोदी सरकार ने मरीजों को सस्ते कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र खोला था लेकिन मोदी सरकार द्वारा खोला गया यह जन औषधि केंद्र अपने उद्देश्य से भटक गया है जन औषधि केंद्र के संचालक इस केंद्र को अब व्यवसाय बना चुके हैं जिससे मरीजों को लाभ होता नहीं दिख रहा है बताया जाता है कौशाम्बी जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर में खुले जन औषधि केंद्र में सस्ते दर की दवाइयां उपलब्ध नहीं रहती हैं और मरीजों को बाजार से खरीद कर महंगे दर की दवाइयां बेची जा रही है सूत्रों की माने तो प्रत्येक महीने 7 लाख रुपए से अधिक दवाई खुले बाजार की जन औषधि केंद्र से बेची जा रही है महंगी दवाई बेचे जाने के मामले में अभी तक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर ने जन औषधि केंद्र के कारनामे को संज्ञान लेकर इन पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा नहीं दर्ज कराया है जिससे मरीज मजबूर है और महंगे कीमत की दवाई खरीद रहा है सूत्रों के माने तो जन औषधि केंद्र केंद्र के अंदर बाहर की बड़े पैमाने पर दवाइयां का भंडार है इतना ही नहीं संचालक के लक्जरी वाहन से बाहर की दवाइयां मंगाई जाती हैं और संचालक के इस वाहन में अस्पताल परिसर में बाहर की दवाइयां का भंडारण किया जाता है संचालक की लग्जरी कार दवाई भंडार गृह बन चुका है जन औषधि केंद्र के माध्यम से सस्ते दर की मिलने वाली मरीजों को दवाइयां कहा कालाबाजारी की जा रही हैं यह भी जांच का विषय है लेकिन जन औषधि केंद्र से गायब हो चुकी दवाइयो की अभी तक जांच नहीं कराई गई है सस्ते दर की दवाई जन औषधि केंद्र से गायब किए जाने के मामले में यदि उच्च स्तरीय जाच कराई गई तो जन औषधि केंद्र में बड़े घोटाले का उजागर होना तय है चर्चाओं पर जाए तो जन औषधि केंद्र के कौशांबी के साथ-साथ अन्य जिलों में भी दवा की कालाबाजारी का खेल बड़ी तेजी से पनप रहा है मरीज और उनके परिजनों ने योगी मोदी सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए जन औषधि केंद्र में दवाइयों के कालाबाजारी के खेल पर रोक लगाए जाने और कालाबाजारी में लिप्त जन औषधि केंद्र संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है।
*गणेश साहू अखण्ड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी 9919196696*
[03/02, 8:13 pm] +91 88401 88542: *महीनों से खराब है बाबा टीवीएस चौराहे पर लगा हाईमास्ट लाईट*
*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी के बाबा टीवीएस चौराहे पर हाई मास्ट लाइट लाखो लागत खर्च कर लगाई गई थी लेकिन महीनों से हाई मास्ट लाइट खराब हो गई है जिससे चौराहे के आसपास अंधेरा रहता है खराब लाइट बनवाने का प्रयास विभागीय लोगों ने नहीं किया है बताया जाता है कि जिस कार्रवाई संस्था से हाई मास्ट लाइट खरीदी गई थी संस्था के जिम्मेदारों ने घटिया क्वालिटी की हाई मास्ट लाइट सप्लाई कर दी है जिससे वह समय के पहले खराब हो गई है बाबा टीवीएस चौराहे के आसपास के लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए चौराहे के हाई मास्ट लाइट को ठीक कराए जाने की मांग की है
*गणेश साहू पत्रकार अखण्ड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी 9919196696*
[03/02, 8:14 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: कौशाम्बी जनपद के विभिन्न पटल एवम क्षेत्र तथा गैर जनपद से आए पुलिसकर्मियों को दी गई नई तैनाती,
कौशाम्बी जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों,विभिन्न पटल में तैनात एवम गैर जनपद से कौशाम्बी जनपद आए पुलिसकर्मियों, विभिन्न शाखाओ मे रिक्तियो के दृष्टिगत पुलिस लाइन/थानो पर नियुक्त कर्मियो द्वारा स्थानान्तरण हेतु दिये गये प्रार्थना पत्रो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन एवम तैनात किया है।
जनपद स्तर पर गठित विभागीय स्थापना बोर्ड के सदस्यों के विचार-विमर्श के उपरान्त लिये गये निर्णय के क्रम मे पुलिस कर्मियों को प्रशासनिक व्यवस्था के कुशल संचालन के दृष्ट्रिगत जनहित में तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर स्थानान्तरित नियुक्त किया गया है।सभी पुलिसकर्मियों को उनके स्थानांतरित स्थान पर तत्काल प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है।
[03/02, 8:29 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *संसदीय कार्यालय का उदघाटन करेंगे श्रम एवम सेवायोजन मंत्री*
*कौशाम्बी* यूपी के श्रम एवम सेवायोजन,समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर रविवार को कौशाम्बी आयेंगे,अनिल राजभर रविवार को 3.30 बजे समदा रोड मंझनपुर राशन गोदाम के सामने संसदीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
श्रम एवम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ,बैठक के बाद शाम को 5.00 बजे प्रेस प्रतिंधियो के साथ प्रेस वार्ता भी करेंगे,उसके बाद शाम 5.30 बजे कार द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9648709715*
[03/02, 8:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बौद्ध नगरी कौशाम्बी को यूपी की योगी सरकार दे रही है एक नयी पहचान*
*बौद्घ सर्किट से जोड़ने के लिए कौशाम्बी में 2359.55 लाख रुपए की लागत से बुद्धा थीम पार्क का किया जा रहा बिकास*
*कौशाम्बी* प्राचीन भारत के 16 महाजनपदो में वत्स राज्य की समृद्ध राजधानी रही बौद्ध नगरी कौशाम्बी को यूपी की योगी सरकार एक नयी पहचान दे रही है,अपने अतीत में सभ्यता और समृद्धि का इतिहास समेटे इस स्थान को उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग बौद्ध तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित कर रहा है छठी शताब्दी ईसा पूर्व में बौद्ध नगरी कौशाम्बी की गिनती भारत के 6 सबसे महत्वपूर्ण नगरों में होती थी, यूपी सरकार अब इसे नई पहचान दे रही है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि कौशाम्बी जनपद के कोसम इनाम गाँव को पर्यटन विभाग बौद्घ तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित कर रहा है। बौद्घ सर्किट से जोड़ने के लिए यहां पर 2359.55 लाख रुपए की लागत से बुद्धा थीम पार्क का विकास किया जा रहा है। पर्यटन विभाग को इसके लिए पहली किश्त भी मिल चुकी है। इलाके में 11 हेक्टेयर की जमीन भी स्थानीय किसानो से अधिग्रहित की गई है। किसानों को उनका मुआवजा भी दिया जा चुका है।उन्होंने बताया कि इस पार्क में ओपन थियेटर, महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित संग्रहालय, बुद्ध पर आधारित म्यूरल्स, थीमेटिक गेट, कैफेटेरिया और ठहरने के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा।
बौद्घ स्थलों के सतत विकास के लिए इसका व्यवस्थित ढंग से विकास और विस्तार होना भी आवश्यक है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के मुताबिक, इस पूरे इलाके को बौद्घ संरक्षित क्षेत्र घोषित करने के लिए इसे प्राधिकरण क्षेत्र घोषित किये जाने की योजना है। पर्यटन विभाग ने शासन को इस क्षेत्र को प्राधिकरण क्षेत्र घोषित करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा है। प्राधिकरण क्षेत्र घोषित होने के बाद यहाँ व्यवस्थित निर्माण की योजना लागू की जायेगी। स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। क्षेत्र में स्थानीय लोगो को अपने घरो में पेइंग गेस्ट की सुविधा का विकास करने के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा पर्यटकों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग इस क्षेत्र में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का विकास कर रहा है। इसके अलावा कोसम इनाम गांव में ही 51 फीट ऊंची महात्मा बुद्ध की कांस्य प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। ललित कला अकादमी 1125.01लाख की लागत से इसका निर्माण कर रही है।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9648709715*
[03/02, 8:37 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *रहस्यमय ढंग से लापता 3 सगी बहने तीसरे दिन बरामद*
*अझुवा कौशाम्बी* जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र से 31 जनवरी को एक साथ 3 सगी बहनों की किडनैपिंग की घटना से हड़कंप मच गया,परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई। लेकिन शनिवार को तीनों बहनें बरामद हो गई है तीनों बहनों के बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है
घटनाक्रम के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के रशीदमई गाँव के मनोज कुमार सरोज की 3 बेटियां रुचि (12), विनीता (10), सुनीता (6) घर से कुछ दूर खेल रही थी 3 सगी बहने 31 जनवरी को रहस्यमय हालत मे लापता हो गई।परिजनों ने बेटियो के लापता होने की सूचना पुलिस से की,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शनिवार को कड़ाधाम पुलिस को बड़ी सफलता मिल गयी महज 48 घंटे के अंदर रहस्यमय तरीके से गायब तीन बहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश एवं सीओ अवधेश विश्वकर्मा के कुशल नेतृत्व में कड़ाधाम थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की टीम ने तीनों लडकियां बरामद कर लिया बच्चियों ने बताया कि मा बाप की प्रताड़ना से अजिज होकर घर से कुछ रुपए लेकर चित्रकूट के निर्मोही अखाड़ा पहुंच गई थीं वहां से वापस लौटकर महेवाघाट थाना के निकट बैरागी पुर में अप्पे में बैठते समय कड़ा धाम पुलिस और महेवघाट पुलिस ने तीनों लडकियों को बरामद कर लिया है
*संतलाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र अझुवा कौशांबी8115650600*
[03/02, 8:40 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *रेलवे ट्रैक के पास बेसुध मिला युवक,पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के अटसराय रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की दोपहर एक युवक रेलवे ट्रैक पर बेसुध हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगो ने देखा तो मामले की जानकारी सैनी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर सैनी कोतवाली के अटसराय रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की दोपहर लगभग 35 वर्षीय युवक रेलवे ट्रैक के पास बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। युवक के शरीर में चोट के निशान भी थे। युवक को रेलवे लाइन किनारे पड़ा देख मामले की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेसुध युवक को इलाज के लिए सीएचसी सिराथू में भर्ती करा दिया है।उपचार के क्रम में युवक को जिला अस्पताल रिफर किया गया । खबर लिखे जाने तक युवक होश में नहीं आ सका था। आशंका है कि युवक जहरखुरानी का शिकार हुआ है।
*संतलाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र अझुवा कौशांबी 8115650600*
[03/02, 8:43 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बाइक से गिरकर किशोर की मौत,साथी घायल*
*अझुवा कौशाम्बी* कड़ा धाम कोतवाली के भटपुरवा गांव के पास शुक्रवार की रात अचानक सामने ट्रक को देखकर बाइक सवार किशोर घबरा गए। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई।जबकि साथ में बैठे दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कड़ाधाम कोतवाली के अंबाई बुर्जुग मजरा हुजरा निवासी मुजाहिद (16) शुक्रवार की शाम तिलक समारोह में शामिल होने के लिए साथी सरताज (17) व अफजाल (16) के साथ बाइक से देवीगंज गए थे। रात करीब 10 बजे तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। सैनी के भटपुरवा गांव के समीप सामने ट्रक को देख बाइक सवार किशोरो ने नियंत्रण खो दिया और बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार मुजाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सरताज व अफजाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ मृतक के परिजनों को दी। रोते-बिलखते घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में हुई किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हैं।
*संतलाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र अझुवा कौशांबी8115650600*
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*