अब्दुल जब्बार
अयोध्या03फरवरी24*डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार गम्भीर
जिला अस्पताल रेफर
सांकेतिक बोर्ड न लगने से जान लेवा साबित हो रहा डिवाइडर
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।हालत गंभीर देख कर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर चौराहा पर बीती रात हर्षित मिश्रा पुत्र राजेश कुमार मिश्रा 20 वर्ष अयोध्या की ओर से अपने घर काजीपूरा रुदौली बाइक से जा रहा था वह जैसे ही भेलसर चौराहा पहुंचा तभी उसकी बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने कट से अनियंत्रित होकर टकरा गई जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया।टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों पहुंचकर घायल को सीएचसी रुदौली पहुंचाया।सीएचसी के डाक्टरों ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से रूदौली के लिए लोकल रोड पर डिवाइडर के पास एक सांकेतिक बोर्ड लगा था जिससे राहगीरों को दूरसे ही पता चल जाता था कि यहां से रुदौली के लिए मुड़ना है।एक वर्ष पूर्व गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से
बोर्ड टूट जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्दारा अभी तक बोर्ड नहीं लगाया गया।लोगों ने बताया कि दो माह पहले ही इसी जगह डिवाइडर से टकराकर ग्राम अल्हवाना निवासी राम प्रताप का पुत्र बाइक से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे अभी तक ठीक से होश नहीं आया है सांकेतिक बोर्ड न लगने से यह डिवाइडर जान लेवा साबित हो रहा है।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन