अब्दुल जब्बार
अयोध्या2फरवरी24*कम्पोजिट विद्यालय में नशा मुक्त के लिए दिलाई गई शपथ
दौड़ प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को शील्ड देकर किया गया उत्साह वर्धन
भेलसर(अयोध्या)जिला मद्य निषेध अधिकारी संजना सिंह के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय गनौली के जूनियर स्तर के बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ का आयोजन किया गया।दौड़ प्रतियोगिता अनुदेशक प्रियंका और अनुदेशक अर्चना सोनकर के सहयोग से संपन्न हुई।पहले बच्चों की अलग-अलग हीट कराई गई फिर सेमीफाइनल और फाइनल कराया गया।
दौड़ का परिणाम इस तरह रहा बालिका वर्ग में कक्षा 7 की महक कुमारी प्रथम ,कक्षा 8 की राजेश्वरी द्वितीय, कक्षा 7 की विनीता तृतीया एवं कक्षा 7 की रूमा को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।इसी प्रकार बालक वर्ग में कक्षा 7 के हर्षवर्धन यादव को प्रथम स्थान , कक्षा 7 के आयुष पांडे को द्वितीय तथा कक्षा 7 के आकाश कुमार को तृतीय,कक्षा 6 के महताब आलम को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।नशा मुक्ति सभा की अध्यक्षता प्रधान अध्यापक अकील अहमद ने की जबकि संचालन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ तहसील रुदौली के प्रभारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।जिला मद्य निषेध अधिकारी अयोध्या द्वारा छात्रों से विभिन्न प्रकार के नशा तथा उनसे होने वाली हानियों पर चर्चा की। सभी उपस्थित छात्रों शिक्षकों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई।तत्पश्चात दौड़ प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को शील्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।अंत में सहायक अध्यापिका श्रीमती सरिता कुमारी ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*