अब्दुल जब्बार
अयोध्या2फरवरी24*पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने मुकदमे में समय पर न्यायलय मे हाजिर न होने वाले दो अभियुक्तों को अलग अलग गांव से गिरफ्तार कर न्यायलय में भेजा।
पटरंगा पुलिस शुक्रवार को अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही थी तभी उपनिरीक्षक कमलेश कुमार सरोज ने का0 सुनील पटेल के साथ अलग अलग गांव पहुंचकर न्यायालय मे चल रहे मुकदमे में हाजिर न होने के कारण न्यायालय द्दारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट का पालन करते हुए वारंटी रिजवान पुत्र जाकिर अली निवासी पूरे बढ़ई मजरे खण्डपिपरा व शिव नरायन पुत्र अनन्तराम निवासी कटघरा मजरे जखौली थाना पटरंगा को गिरफ्तार कर लिया।उपनिरीक्षक कमलेश कुमार सरोज ने बताया कि न्यायालय में चल रहे मुकदमे हाजिर न होने के कारण दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया गया है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*