कौशाम्बी2फरवरी24*किसान भाई अनुदान पर सोलर पम्प के लिए करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी।* प्रधानमंत्री कुसुम योजनान्तर्गत जनपद में सिंचाई की समस्या से जूझ रहे किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा पुनः वर्ष 2023-24 में मामूली कीमत पर सोलर पम्प उपलब्ध कराया जायेंगा। शासन की ओर से जिले को 205 सोलर पम्प आवंटित हुए हैं। इसका लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्रदान किया जायेंगा। यह जानकारी उप कृषि निदेशक ने देते हुए अवगत कराया कि दिनांक अनुदान पर सोलर पंप के लिए ऑनलाइन 16 जनवरी 2024 से प्रारम्भ है, लक्ष्य की समाप्ति तक किसान भाई विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकतें हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों का पंजीकरण होना अनिवार्य है। कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ रू0 5000 टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। टोकन कन्फर्म करनें के एक सप्ताह के अन्दर कृषकों को अवशेष कृषक अंश की धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में अथवा ऑनलाइन जमा करना होगा, अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेंगा एवं टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेंगी।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम