July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01फरवरी24*भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी स्कूल में 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन*

कौशाम्बी01फरवरी24*भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी स्कूल में 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन*

कौशाम्बी01फरवरी24*भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी स्कूल में 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन*

*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी में 01 फरवरी को कक्षा 11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे से म्यूजिकल हैंकी प्रतियोगिता एवं सामूहिक नृत्य खास रहा।छात्रों की विशेष योग्यता के अनुसार यशराज दीक्षित एवं सलोनी गौर को बेस्ट डिसिप्लिन का अवार्ड दिया गया।स्वरित अग्रहरी को मिस्टर बीएमवी एवं नंदिनी केसरवानी को मिस बीएमवी तथा मोहम्मद हमदान एवं सोबिया इरशाद को बेस्ट एथलीट के अवार्ड से नवाजा गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आने वाले बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने एवम भविष्य में और आगे पढ़ाई करते हुए अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों को गिफ्ट देकर विदा किया।इस अवसर पर सभी शिक्षक एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.