July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01फरवरी24*मेले में लगभग 3 लाख रुपए के सिक्के एवं मुद्रा नोट बदले गए

कौशाम्बी01फरवरी24*मेले में लगभग 3 लाख रुपए के सिक्के एवं मुद्रा नोट बदले गए

कौशाम्बी01फरवरी24*मेले में लगभग 3 लाख रुपए के सिक्के एवं मुद्रा नोट बदले गए

*बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रयागराज-II क्षेत्र द्वारा ‘सिक्का एवं मुद्रा नोट विनिमय मेला’ का आयोजन जनता के बीच सिक्कों के प्रचलन को बढ़ावा देने के मद्देनजर*

*कौशाम्बी।* भारत के सार्वजनिक बैंकों में अग्रणी बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रयागराज-II क्षेत्र द्वारा ‘आदत बदलो नोट बदलो’ की थीम के साथ जनता के बीच सिक्कों के प्रचलन को बढ़ावा देने और भारतीय रिजर्व बैंक के क्लीन नोट पॉलिसी के तहत गंदे/कटे-फटे नोटों को बदलने की सच्ची भावना के उद्देश्य के मद्देनजर दिनांक 01.02.2024 को सुबह 10:30 बजे खुल्दाबाद करेंसी चेस्ट के सौजन्य से दो जिलो प्रयागराज शहर के जॉर्ज टाउन इलाके, करछना तहसील और जसरा मे तथा कौशाम्बी जिले के विकास भवन, मंझनपुर से होते हुए अजुहा बाजार के रास्ते सिराथु तक चलयमान/गतिशील वैन के जरिए ‘सिक्का विनिमय मेला’ का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ प्रयागराज-II क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख भारत भूषण व भारतीय रिजर्व बैंक के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। ‘सिक्का विनिमय मेला’ में प्रयागराज-II क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय से वरिष्ठ प्रबन्धक नीरज सिंह, बैंक ऑफ़ बड़ौदा खुल्दाबाद शाखा के मुख्य शाखा प्रमुख श्री अजय कुमार, जॉर्ज टाउन शाखा के मुख्य शाखा प्रबन्धक श्री अमितेश कुमार अमर उपस्थित रहे वहीं विकास भवन, मंझनपुर में अग्रणी जिला प्रबन्धक जितेंद्र कुमार चौधरी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा मंझनपुर के शाखा प्रबन्धक महेंद्र कुमार तथा प्रयागराज जॉर्ज टाउन, मंझनपुर, अजुहा बाजार एवं सिराथु की जनता एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। इस मेले में जॉर्ज टाउन, मंझनपुर, अजुहा बाजार एवं सिराथु की जनता ने इस चलयमान/गतिशील वैन के जरिए लगभग रू. 3 लाख के सिक्के एवं मुद्रा नोटों का विनिमय किए।

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.