पंजाब 01 फरवरी 2024* अबोहर के क्रिकेट स्टेडियम में ओपन इनविटेशनल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई
वॉलीबॉल और क्रिकेट खेल की शानदार शुरुआत हुई
अबोहर, 01 फरवरी (शर्मा/सोनू): माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. पंजाब श्री. युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल से जोडऩे के लिए गोरव यादव द्वारा कई प्रयास किये जा रहे हैं. इसी के तहत पंजाब सरकार की ओर से शुरू किए गए ओपन इनविटेशनल टूर्नामेंट के पहले दिन की अबोहर के क्रिकेट स्टेडियम में शानदार शुरुआत हुई। इसकी शुरुआत जिला पुलिस प्रमुख से हुई. मनजीत सिंह ढेसी, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी स. अरुण कुमार एवं ब्रांड एंबेसेडर सिमरनजीत कौर द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने जहां आसमान में नशा विरोधी जागरूकता गुब्बारे छोड़े, वहीं नशा मुक्त पंजाब में योगदान देने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर सरकारी अस्पताल अबोहर ने नशा मुक्ति केंद्र और फाजिल्का पुलिस ने सांझ केंद्र का काउंटर भी लगाया।
जिला पुलिस प्रमुख एस. मंजीत सिंह ढेसी ने बताया कि आज पहले दिन क्रिकेट और वॉलीबॉल के ओपन आमंत्रण टूर्नामेंट करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और माननीय डी.जी.पी. पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए पंजाब द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह गेम्स ऑफ द फादरलैंड पंजाब और अब ओपन इनविटेशनल टूर्नामेंट भी शुरू किया गया है। उन्होंने जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को खेलों से जोड़ें तो युवा खेलों में विजेता बनकर अपने देश, पंजाब, जिले और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे और नशे से भी दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों के लिए समय निकालना चाहिए और उनके भविष्य के लिए उनसे संपर्क बनाए रखते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से भी जोडऩा चाहिए। विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्री अरुण कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब. भगवंत सिंह मान के मुताबिक युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ऐसे कई कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जिले के अस्पतालों में नशे की रोकथाम के लिए बहुत अच्छे प्रबंध किए हैं ताकि अगर कोई नशे की चपेट में है तो उसका इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि खेल जहां हमें नशे से दूर रखते हैं, वहीं स्वस्थ जीवन, अच्छी सोच और अनुशासन में रहने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने कहा कि अबोहर पुलिस भी नशे के खिलाफ काफी सख्त रवैया अपना रही है और यहां से नशे को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में ब्राउन मेडल जीतने वाली अबोहर की ब्रांड एंबेसडर सिमरनजीत कौर ने न केवल पंजाब बल्कि अबोहर का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि युवा खिलाडिय़ों को ऐसे खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेकर अपने जिले, पंजाब और देश का नाम रोशन करना चाहिए।
ब्रांड एंबेसडर सिमरनजीत कौर ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खुशी की बात है कि पंजाब सरकार और जिले के लोगों ने उन्हें सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर आगे बढ़ते हैं, साथ ही हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा अबोहर में ओपन इनविटेशनल टूर्नामेंट की शुरुआत को सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इससे जहां युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा, वहीं ये युवा खिलाड़ी आगे बढक़र हमारे देश और जिले का नाम रोशन करेंगे। इस बीच, नटरंग अबोहर ने भूपिंदर उतरेजा और हनी उतरेजा द्वारा ड्रग्स के खिलाफ एक नया नाटक खेला और सरकारी स्कूल के लडक़े अबोहर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ एक नाटक खेला गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त (ज) रविंदर सिंह अरोड़ा, जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष मास्टर सुनील कुमार सचदेवा, एस.पी. (पी.बी.आई.)गुरमीत सिंह, डी.एस.पी बल्लुआना सुखविंदर सिंह, डीएसपी अबोहर अरुण मुंडन, एसएचओ अबोहर सिटी-1 नवप्रीत सिंह, थाना अबोहर सिटी-2 नवीन कुमार, प्रभारी स्पेशल ब्रांच नवदीप शर्मा, भाषा अधिकारी भूपिंदर ओत्रेजा और डिक्शन सेंटर से डी डॉ. नरेश के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी मौजूद थे।
फोटो:7, खेलों का शुभारंभ करते अतिथिगण
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*