पंजाब 01 फरवरी 2024* अबोहर-फाजिल्का बिजली ट्रेन लाईन का ट्रायल किया गया
पीसीईई दिल्ली अपनी टीम के साथ अबोहर पहुंचे, पूजन करवाकर किया ट्रायल
अबोहर, 01 फरवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर-फाजिल्का बिजली ट्रेन लाईन का ट्रायल किया गया। आज रेलवे विभाग के पीसीईई दिल्ली से अपनी टीम सहित अबोहर पहुंचे और बिजली लाईनों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने पूजा पाठ के बाद बिजली ट्रेनों का ट्रायल किया गया जो सफल रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अबोहर फाजिल्का के मध्य बिजली ट्रेन चलाई जायेगी। समाजसेवी राजू चराया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी द्वारा अबोहर रेलवे स्टेशन को अमृत योजना से जोड़ा गया है जिससे अबोहर रेलवे स्टेशन का भरपूर विकास हो रहा है। उन्होंने रेलमंत्री को पत्र लिखकर गंगानगर-अबोहर-बठिण्डा से अयोध्या तक ट्रेन चलाने की मांग की है।
फोटो:6, बिजली ट्रेन का ट्रायल करते रेलवे अधिकारी व अन्य
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में प्रतिभाग कर विद्यालय वापस लौटे स्काउट गाइड और यूनिट लीडर का हुआ सम्मान*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की पी.एम./सी.एम. इंटर्नशिप योजना की प्रगति की समीक्षा*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*मजदूरी करने पैदल जा रहे दो मजदूरो को ट्रैक्टर ने कुचला दोनों मजदूरों की मौत*