November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 30 जनवरी 2024* एसडीएम ने गणतंत्र दिवस पर समाजसेवी गगन चुघ को किया सम्मानि

पंजाब 30 जनवरी 2024* एसडीएम ने गणतंत्र दिवस पर समाजसेवी गगन चुघ को किया सम्मानि

पंजाब 30 जनवरी 2024* एसडीएम ने गणतंत्र दिवस पर समाजसेवी गगन चुघ को किया सम्मानि
अबोहर, 30 जनवरी (शर्मा/सोनू): गणतंत्र दिवस के सरकारी समारोह में एसडीएम रविंद्रपाल अरोड़ा ने गगन चुघ को उनके द्वारा की जा रही समाज सेवा को देखते हुए सम्मानित किया गया। एसडीएम ने गगन चुघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों कन्यायाओं की शादियों के अलावा उनके द्वारा अनेकों समाजसेवी कार्य किए जा रहे हैं जिनमें गरीबों को रजाईयां बांटना, नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करना, जरूरतमंदों को राशन प्रदान करना आदि मुख्य हैं। इसके अलावा इनके द्वारा पुलिस के सहयोग से युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए विशेषतौर पर जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, विकास बत्तरा, दर्शन लाल चुघ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो:3, एसडीएम रविंद्रपाल अरोड़ा समाजसेवी गगन चुघ को सम्मानित करते हुए।

Taza Khabar