कौशाम्बी30जनवरी24*फर्जी संस्था का प्रमाण पत्र देकर युवक से ठगे हजारों रुपए, थाने में शिकायत दर्ज*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक को फर्जी संस्था का पदाधिकारी का प्रमाण पत्र बनाकर हजारों रुपए ठग लिया गया लेकिन जब युवक ने इसकी सत्यता के बारे में जाना तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई और युवक न्याय के लिए पुलिस के पास गया।
जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम पठनपुरवा मूरतगंज थाना संदीपन घाट ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि राकेश चौधरी निवासी ग्राम चिकवन का पुरवा मूरतगंज थाना संदीपन घाट जनपद कौशाम्बी ने उससे 10 हज़ार रुपए लेकर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन नाम की एक संस्था में जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था जिसका एक प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया था जब विक्रम सिंह को जब पता चला की यह फाउंडेशन फर्जी है जिसका कोई महत्व नहीं है तब विक्रम सिंह अपने पैसों की मांग करने लगा तो राकेश चौधरी के द्वारा गाली गलौज व जान से मार डालने की धमकी दी जा रही हैं और उक्त पीड़ित की कहता है की पैसा मांगा तो तुम्हे फर्जी मुकदमा लिखवा कर जेल भेजवा दूंगा साथ ही विक्रम ने बताया की मामले में झगड़ा करवाने व उकसाने में कमल सरोज निवासी सैलानी थाना कोखराज की पूरा सहयोग रहता है। कमल सरोज का कहना है की जब तक हम है राकेश चौधरी का कोई कुछ नहीं कर सकता है इसी तरह गलत काम करते रहेंगे कोई रोक नहीं सकता है जहा जाना है जाए और जितनी शिकायत करनी है करे हालाकि संदीपन घाट पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।