कौशाम्बी25जनवरी24*सेंधमारी में प्रयुक्त सब्बल चोरी गये इलेक्ट्रानिक बांट नगदी रूपये के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*अझुवा कौशाम्बी* अझुवा स्थित सरकारी भांग के ठेके में दरवाजे के नीचे से सेंध काटकर इलेक्ट्रानिक बांट, नगदी रूपये व एक नीले रंग बैग में दुकान में रखा सामान आदि चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में पुलिस ने माल बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए चोर ने अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है
अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने तथा वाँछित वारण्टी व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के क्रम मे पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चौकी इंचार्ज अझुवा उ0नि0 अरूण कुमार मौर्य मय हमराह कर्म0गण द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर दिनांक 23 जनवरी को कस्बा अझुवा बाजार स्थित सरकारी भांग के ठेके में दरवाजे के नीचे से सेंध काटकर इलेक्ट्रानिक बांट, नगदी रूपये व एक नीले रंग बैग में दुकान में रखा सामान आदि चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्रीमती सीता देवी पत्नी रामकुमार शहजादपुर थाना कोखराज से प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 24 जनवरी को मु0अ0सं0 20/2024 धारा 457/380 भादवि पजींकृत किया गया था। उ0प्र0 शासन द्वारा प्रचलित आपरेशन दृष्टि के तहत उपरोक्त चोरी में अज्ञात मुल्जिमान माल मशरूका की बरामदगी हेतु अझुवा बाजार में जनसहयोग/सरकारी माध्यम से लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरे के प्रयोग से अभियुक्त की तस्दीकी के आधार पर दिनांक 25 जनवरी को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आया अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी मकान संख्या 65 कानेमई टाण्डा थाना सैनी को घटना में सेंधमारी में प्रयुक्त एक अदद सब्बल मय चोरी गये इलेक्ट्रानिक बांट, नगदी रूपये व एक नीले रंग बैग में दुकान में रखा सामान के साथ उ0नि0 अरूण कुमार मौर्य मय हमराह कर्म0गण द्वारा भौंतर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा कड़ाई से पूछताछ ने अभियुक्त दिलीप कुमार ने पूर्व में दिनांक 22 जनवरी को अझुवा सोसाइटी में सेंधकाट कर चोरी करने के प्रयास को भी कबूल किया गया है। बरामद माल व अभियुक्त की स्वीकारोक्ति के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी गिरफ्तार शुदा अभियुक्त दिलीप कुमार को पेशी हेतु न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*